herzindagi
how to make gheeyar

ईद के मौके को और भी ज्यादा खास बनाएगी घेयर की ये रेसिपी

 ईद के जश्न को दोगुना करने के लिए आज हम आपके लिए एक खास तरह की मिठाई की रेसिपी लाए हैं। यह मिठाई खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में आसान है।
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 11:54 IST

ईद का त्योहार आने ही वाला है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह साल का बड़ा जश्न है, जिसमें लोग घरों में तरह-तरह के पकवान और व्यंजन बनाते हैं। ऐसे में आज आपके त्योहार में और ज्यादा मिठास लाने के लिए हम आपके साथ सिंधी घेयर की रेसिपी शेयर करें। सिंधी घेयर की यह विधि उतनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, इसलिए यह आसानी से हमें बाजार में भी यह नहीं मिलती। 

वैसे तो घरों में ईद के जश्न के लिए फिरनी, सेवई , शीरमाल और शाही टुकड़ा समते कई तरह के मीठे व्यंजन बनाते हैं। ऐसे में यदि आप इन पारंपरिक मीठे व्यंजनों के अलावा कुछ और ट्राई करने का सोच रहे हैं, तो इस बार ईद के मौके पर सिंधी घेयर की इस विधि को जरूर ट्राई करें। जलेबी सी कुरकुरी और स्वादिष्ट इस मिठाई को आपके घर आए मेहमान भी खूब पसंद करेंगे।

घेयर बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप मैदा
  • 1 कप खट्टी छाछ 
  • 100 मिली पानी
  • 1/2 चम्मच ऑरेंज फूड कलर (ऑप्शनल)
  • तलने के लिए तेल या घी (आवश्यकता अनुसार)
  • चाशनी के लिए:
  • 2 कप चीनी
  • 1 कप पानी
  • 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  • गार्निशिंग के लिए:
  • आवश्यकता अनुसार चांदी का वर्क
  • आवश्यकता अनुसार पिस्ता और ड्राई फ्रूट्स की कतरन

घेयर बनाने की विधि

sindhi gheeyar recipe

  • घेयर बनाते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो
  • घेयर का घोल बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें छाछ डालें और मैदा डालकर घोल बनाएं।
  • मैदे का घोल गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें, यदि आपके पास फूड कलर हो तो इसमें जरूर ऐड करें।
  • मैदे की इस घोल को 7-8 घंटे के लिए ढककर किसी गर्म जगह पर रखें, ताकि बैटर में खमीर (खमीर आटे को कैसे रियूज करें) आ सके।
  • अब प्लास्टिक की मजबूत पन्नी या प्लास्टिक का बॉटल या सॉस बॉटल में खमीर आए हुए बैटर को भरें।
  • कम गहराई वाली कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने दें और बीच में गोल सांचा या रिंग रखें।
  • बॉटल या पन्नी में भरे हुए बैटर को सांचा के अंदर गोल-गोल डालें। 
  • घेयर जब पक जाए तो चिमटे से सांचा निकाल लें और दोनों तरफ से घेयर को सेंक लें।
  • अब घेयर की चाशनी बनाने के लिए एक पैन में पानी, चीनी और इलायची पाउडर डालकर गाढ़ी चाशनी बना लें।
  • चाशनी बनाने के बाद सेंके हुए घेयर को चाशनी में भिगोकर रखें और बाद में प्लेट में निकाल लें।
  • गरमा-गरम घेयर के ऊपर ड्राई फ्रूट्स की कतरन और चांदी का वर्क लगाकर खाने के लिए परोसें।ॉ

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में आपको कूल रखेगा शरबत-ए-बहार, जानें क्या है रेसिपी 

घेयर बनाते वक्त इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

  • घेयर की पॉलीथिन या बॉटल में ज्यादा बड़ा छेद न करें, घेयर जितना बारीक होगा वह खाने में उतना ज्यादा कुरकुरा और स्वादिष्ट लगेगा।
  • घेयर की चाशनी को न ज्यादा पतला करें और न हीं गाढ़ा, उसे बीच में रखें।
  • घेयर की परफेक्ट गोल बनाने के लिए आप स्टील की छोटी छन्नी के रिंग का उपयोग कर सकते हैं।
  • छाछ न हो तो दही में पानी मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर बनाएं।
  • घेयर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दही या छाछ खट्टी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ करना है टाइम स्पैंड, तो इन टिप्स से मिनटों में निपटाएं किचन का काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Cookpad

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।