herzindagi
how to make kalakand recipe from bread

दूध और मलाई छोड़िए, 15 मिनट में ब्रेड से बनाइए कलाकंद

त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। श्राद्ध के बाद, नवरात्रि और फिर करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली भी आ जाएगी। ऐसे में मिठाइयों के दाम आसमान छूने लगते हैं। चलिए आज आपको घर पर ही ब्रेड से कलाकंद बनाने का तरीका बताएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 12:41 IST

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें मिठाइयों का सबसे ज्यादा आदान-प्रदान होता है। यही कारण है कि इस समय मिठाइयों के रेट भी आसमान छूने लगते हैं। इतना ही नहीं, मिलावट भी इसी समय सबसे ज्यादा की जाती है। दूध में मिलावट करना आसान होता है और क्योंकि सप्लाई ज्यादा होती है, तो इंग्रीडिएंट्स के साथ छेड़छाड़ की जाती है।

अब ऐसे में कभी आपने घर में ही मिठाई बनाने के बारे में सोचा है? सोचा भी होगा, तो उसके पीछे मेहनत इतनी लगती है कि समय बर्बाद होने के चक्कर में हमने कभी यह काम हाथों में लिया ही नहीं। 

मगर आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से एक लोकप्रिय मिठाई बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आपने कलाकंद के बारे में तो सुना ही होगा। यह दूध और मलाई से बनाई कई एक स्वादिष्ट मिठाई है जिसे पूजा और खास उत्सव में जरूर शामिल किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप ब्रेड की मदद से कैसे इसे तैयार कर सकते हैं। 15 मिनट में आप थोड़े-से दूध और ब्रेड से इतनी मिठाई तैयार कर सकते हैं, जो मेहमानों के साथ-साथ आपके लिए भी काफी होगी। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 50 रुपये में तैयार की जा सकती हैं ये स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज

कलाकंद बनाने का तरीका-

kalakand barfi recipe

  • सबसे पहले एक पतीले में डेढ़ लीटर दूध डालकर एक उबाल आने तक गर्म कर लें। इसमें से 2 चम्मच दूध को एक छोटी कटोरी में डालें और उसमें 3-4 केसर के धागे डालकर छोड़ दें। 
  • अब गर्म हो रहे दूध में से करीब 250 मिलीलीटर दूध निकालकर अलग करें। गैस धीमी आंच पर रखें और दूध को तब तक पकने दें, जब की दूध आधा न हो जाएं। 
  • अब दूध में चीनी और चुटकी भर इलायची का पाउडर डालकर और पकाएं। आखिर में इसमें केसर डालकर मिलाएं और कम से कम 10 मिनट और पकाएं। 
  • दूध जब गाढ़ा हो जाए, तो आंच बंद कर दें और इसमें 2 बड़े चम्मच मलाई मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें। 
  • अब दस से बारह ब्रेड के स्लाइसेस लें और उसके किनारों को काट लें। ब्रेड्स को 4-4 हिस्सों में काटकर एक प्लेट पर रखें। 
  • एक टिन की ट्रे लें और उसमें ब्रेड की स्लाइसेस की एक लेयर लगाएं और उसमें कटोरे में निकाला हुआ दूध फैलाएं। 
  • इसके बाद फिर ब्रेड की स्लाइसेस की लेयर लगाएं और पकाए हुए दूध को इसके ऊपर फैला लें। इसे एल्युमीनियम फॉइल पेपर (कैसे बनता है एल्युमीनियम फॉइल) से ढककर रातभर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • रात भर सेट हो जाने के बाद दूसरे दिन इसमें बारीक कटा हुआ बादाम और पिस्ता फैलाएं और तेज चाकू की मदद से इसके टुकड़े कर लें। 

इसे भी पढ़ें: बची हुई मिठाई से घर पर आसानी से बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी

  • आपका ब्रेड कलाकंद तैयार है। इसे मेहमानों को भी सर्व करें और खुद भी मजा लें। इसे बनाने में 15 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा और स्वाद भी भरपूर मिलेगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

ब्रेड कलाकंद रेसिपी Recipe Card

आज सिर्फ दूध से नहीं, ब्रेड से कलाकंद बनाइए। यह रेसिपी 15 मिनट में तैयार हो जाएगी।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 6
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • डेढ़ लीटर दूध
  • 2 बड़े चम्मच मलाई
  • 3-4 धागे केसर
  • 6 चम्मच चीनी
  • चुटकी भर इलायची पाउडर
  • 12 ब्रेड स्लाइसेस
  • रैप करने के लिए एल्युमीनियम फॉइल
  • 1/2 कप बादाम और पिस्ता बारीक कटे हुए

Step

  1. Step 1:

    दूध को एक पतीले में डालकर गर्म करने के लिए रखें। वहीं, एक छोटी कटोरी में केसर और दूध डालकर छोड़ दें।

  2. Step 2:

    जब दूध में एक उबाल आ जाए, तो उसमें चीनी और इलायची का पाउडर डालकर आधा होने तक पकाएं।

  3. Step 3:

    अब दूध में मलाई और केसर डालकर 10 मिनट पकाएं। इससे 250 मिली दूध निकालकर अलग रखें। दूध की क्वांटिटी आधी हो जाए, तो आंच बंद कर दें।

  4. Step 4:

    अब ब्रेड के किनारे हटा लें और उन्हें काटकर टिन की ट्रे में पहली एक लेयर लगाएं।

  5. Step 5:

    इसके ऊपर दूध डालें और फिर एक लेयर लगाकर उसमें तैयार तैयार रबड़ी दूध फैलाएं और पॉइल से रैप करके रातभर के लिए छोड़ दें।

  6. Step 6:

    अगले दिन इसमें बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर चाकू से टुकड़े कर लें। आपकी स्वादिष्ट कलाकंद मिठाई तैयार है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।