शाम होते ही तरह-तरह के स्नैक खाने की क्रेविंग हम सभी को होती है। वहीं इसके लिए आजकल पिज्जा को बहुत पसंद किया जाता है। वैसे तो ये इटली की डिश है, लेकिन भारत में बेहद पसंद किया जाता है। इसमें आपको कई वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।
बाहर से मंगवा कर पिज्जा तो हम सभी खाते हैं, लेकिन हर दूसरे दिन इस तरह की चीजें हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं सूजी से पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी जिससे आप स्वाद के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रख पाए।
इसे भी पढ़ें : Pizza Recipe: मैदे से नहीं अब मूंग दाल से बनाएं पिज्जा, हेल्थ के साथ स्वाद का डोज़ भी होगा
इसे भी पढ़ें : घर पर आसान स्टेप्स को फॉलो करें और बनाएं 'बन पिज्जा'
अगर आपको घर पर हेल्दी पिज्जा बनाने की यह रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस तरह तैयार करें सूजी पिज्जा
सूजी में पानी और दही मिलाकर बैटर तैयार कर लें।
पिज्जा के लिए अपनी पसंद की सब्जियां काट लें।
धीमी आंच पर बैटर को तवे पर डाल दें।
इसमें पिज्जा सॉस, सब्जियां और मॉजरेला चीज़ डालें।
2 से 4 मिनट धीमी आंच पर पकने के बाद लीजिये आपका हेल्दी पिज्जा खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।