ब्रेकफास्ट में ज्यादातर लोग रोज कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। इसके लिए वे इंटरनेट से नई-नई डिश को भी सर्च करते दिखाई देते हैं।
इसलिए आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, जिसको देखकर ही आपके मुंह में पानी आने लगेगा।
अक्सर महिलाएं रात की बची हुई रोटी को फेंक देते हैं लेकिन आपको बता दें अब आप रात की बची हुई रोटी से अपने घर पर ही एक मैक्सिकन डिश बना सकती हैं, वो भी केवल इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर के।
इसे भी पढ़ें : नवरात्रि पर घर पर बनाएं कुट्टू और आलू के ये स्नैक्स, सबको आएंगे पसंद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अब नाश्ते के लिए बनाएं ये लजीज मेक्सिकन दिश
सबसे पहले प्याज को लम्बाई में काट लें। साथ ही आलू को भी बारीक काट लें और धीमी आंच में पकने दें।
इसके बाद आप एक बाउल में एक चम्मच मेयोनीज और एक चम्मच टोमेटो सॉस डालें और इसमें आप आधा चम्मच पास्ता मसाला डालें और मिला लें।
टमाटर, मटर, शिमला मिर्च जैसी अपनी मनपसंद सब्जियां काट कर आप आलू और प्याज में मिला लें।
इसके बाद आप रोटी के ऊपर मेयोनीज और टोमेटो सॉस के मिश्रण को अच्छी तरह से स्प्रेड कर लें। साथ ही इसमें आप सब्जियों के मिश्रण को भी डालें।
इसके बाद चीज की एक-एक स्लाइस डालें और फोल्ड कर लें।इसे मीडियम फ्लेम पर कम से कम हल्का ब्राउन होने तक तल लें और प्लेट में निकाल लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।