सर्दियों में चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़े मिल जाएं तो बात ही क्या है। वास्तव में पकौड़े चाहे किसी भी चीज के क्यों न हों स्वाद से भरे हुए ही होते हैं। लेकिन जब पकौड़े कुछ अलग तरीके से बने हों तो बात ही क्या है। हालांकि, पकौड़े कई तरह से बनाए जा सकते हैं, लेकिन इस बार पत्ता गोभी के पकौड़े बनाकर चाय के साथ सर्व करें।
बता दें कि पत्ता गोभी के पकौड़े बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि स्वादिष्ट भी है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से तैयार कर सकती हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो यकीनन सबको पसंद आएगी।
बनाने का तरीका
- पत्ता गोभी के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले गोभी को अच्छी तरह से धोकर काटकर रख लें।
- गोभी को धोने के बाद सूखने दें और एक बाउल में निकाल लें। फिर इसमें बेसन, मक्के का आटा, चीज क्यूब्स, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर मिक्स कर लें।
- मिश्रण मिलाने के बाद अगर यह बहुत ज्यादा सूखा लग रहा हो, तो ही थोड़ा-सा पानी मिलाएं नहीं तो गोभी में थोड़ा मॉइश्चर होता है पानी डालने की जरूरत नहीं होगी।
- अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फिर इसमें पत्ता गोभी का मिश्रण छोटे-छोटे पकौड़े बनाकर फ्राई कर लें।
- जब यह दोनों अच्छी तरह से फ्राई हो जाए तो एक प्लेट में निकाल लें और सॉस के साथ सर्व करें। (सोया सॉस की रेसिपी)
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों