इन आसान तरीकों से बनाएं भरवा भिंडी और भी ज्यादा टेस्टी

भिड़ी भरवा को टेस्टी बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ कुकिंग टिप्स जिनकी मदद से सब्जी बनेगी स्वादिष्ट।

make bharwa bhindi tasty

भिंडी सभी की फेवरेट होती है और अगर किसी को नहीं पसंद है तो आज उसे भी पसंद आ जाएगी। आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि भरवा भिंडी की किन तरीकों से सबसे ज्यादा टेस्टी बनाया जा सकता है। वैसे तो भरवा भिंडी सभी को पसंद होती है लेकिन कुछ छोटे छोटे तरीकों से उसे और भी ज्यादा टेस्टी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

भरवा भिंडी में मिलाएं दही

bhindi

सब्जी चाहे कोई सी भी हो लेकिन अगर उसमें दही मिला दी जाए तो उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। आप भरवा भिंडी में दही मिला सकती हैं। ऐसा करने से सब्जी तरीदार बनेगी और उसका स्वाद भी अलग आएगा। भिंडी में चिपचिपाहट होती हैं। दही का इस्तेमाल करने से वह चिपचिपी कम लगेगी।

मैगी मसाले का इस्तेमाल

maggii

एक ऐसा मसाला जो किसी भी सब्जी में पड़े तो उसका स्वाद बदल देता है। वह मसाला है मैगी मसाला। आप सब्जी बनाते समय बाकी मसालों के साथ भी मैगी मसाला डाल सकती हैं और खाना बनाने के बाद आखिर में भी डाल सकती हैं।

मैगी मसाले की जगह आप स्पेशल सब्जी मसाला भी डाल सकती हैं। भिंडी भरवा के अंदर जो मसाले की फिलिंग की जाती है उसमें भी मैगी मसाला डाला जा सकता है।

पनीर की करें स्टफ्फिंग

bhindi paneer

पनीर तो सभी को पसंद होता है। शिमला मिर्च न खाने वाले भी पनीर के साथ शिमला मिर्च(शिमला मिर्च से बनाएं ये आसान रेसिपीज) खाने लगता है तो फिर ये तो भिंडी है। भिंडी भरवा के अंदर का मसाला बनाते समय उसमें पनीर कस कर डाल दिया जाए तो खाने का मजा ही कुछ और ही जाता है। भिंडी भरवा बनाने के बाद आखिर में भी पनीर से गार्निश किया जाए तो देखने में भी खाना अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

Recommended Video

हम इसी तरह खाने से जुड़ी टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP