herzindagi
zarda pulao recipe main

रमजान की इफ्तार पार्टी के लिए पर घर पर बनाएं मीठा जर्दा पुलाव, जानें इसकी रेसिपी

जर्दा पुलाव रमजान और ईद  के मौके के लिए एकदम बेस्ट डिश है। इस लाजवाब रेसिपी को आप  अपनी इफ्तार पार्टी के मेन्यू में शामिल कर सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का आसान तरीका। 
Editorial
Updated:- 2019-05-03, 16:01 IST

रमजान के इस पाक महीना शुरू होने वाला है। रमजान पांच मई से शुरू हो रहा है और ये चार जून तक चलेगा। पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खाते हैं, पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद फिर शाम को रोजा खोलते हैं और इफ्तार करते है। शाम को इफ्तार के लिए कई तरह के लजीज पकवान बनाए जाते है। ईद के मौके पर बनने वाली मीठा जर्दा पुलाव का खास क्रेज होता है। ये खाने के टेस्‍ट और त्‍योहार का मजा दोनों दोगुना कर देता है। जर्दा पुलाव रमजान और ईद के मौके के लिए एकदम बेस्ट डिश है। यह खाने में मीठे होते हैं इसलिए आप चाहे तो डिजर्ट के रूप में भी सर्व कर सकती हैं। इस लाजवाब रेसिपी को आप अपनी इफ्तार पार्टी के मेन्यू में शामिल कर सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का आसान तरीका।

zarda pulao recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: मटन निहारी की रेसिपी बनाने का तरीका

मीठा जर्दा पुलाव बनाने के लिए सामग्री:

  • बासमती चावल- 1 कप
  • चीनी- 1 कप
  • खोया- 100 ग्राम
  • काजू- 2 टेबल स्‍पून
  • किशमिश- 2 टेबल स्‍पून
  • तेज पत्ते- 2 नग
  • दालचीनी- 1 पीस
  • लौंग- 4 नग
  • औरेंज फूड कलर- 1 टेबल स्‍पून
  • तेल- अंदाजानुसार

 

मीठा जर्दा पुलाव बनाने का तरीका:

  • मीठा जर्दा पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को भीगो दें। चावल को एक घंटा भीगो कर रखें।
  • अब गैस पर मध्‍यम आंच पर कढ़ाई या भगोने रखें और उसमें चार कप पानी डालें और उसमें फूड कलर, लौंग, तेजपत्ता और दालचीनी डालें। जब पानी में उबाल आने लगे, तो इसमें भीगे चावल डालें और पका लें।

zarda pulao recipe inside

  • जब चावल पक जाए तो उसका बचा हुआ पानी छानकर निकाल लें। इसके बाद चावल को फिर से भगोने में चढ़ा दें और उसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकने दें।
  • जब चावल चीनी के शीरे को सोख लें, तब गैस बंद कर दें और भगोने को उतारकर अलग रख लें।

zarda pulao recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: बिल्‍कुल परफेक्ट बिरयानी को बनानी है तो घर पर ही बनाएं इसका मसाला

  • अब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन रखें और उसमें तेल डालें और गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें किशमिश डालें और फिर इस किशमिश को चावल में तड़का लगाएं। आप चाहे तो मीठा जर्दा पुलाव घी में भी बना सकती हैं।

लीजिए, इफ्तार पार्टी के लिए मीठा जर्दा पुलाव तैयार है। इसे काजू और खोया से गार्निश करें और सर्व करें।

Photo courtesy- (SooperChef, EasyRecipie, Archana's Kitchen, Tilda Rice, Dailymotion & Attar Ayurveda)

 

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।