खीर भला किसे पसंद नहीं होती! और यह तो एक ऐसा मिष्ठान है जो हर खुशी के मौके पर घर में बनाया जाता है। ज्यादातर घरों में चावल की खीर बनती है लेकिन क्या आपने आजतक मटर की खीर खाई है? जी हां मटर की खीर। सर्दियों के मौसम में मटर सबसे ज्यादा बिकती है और हमारी मां एक बार में ही 4 से 5 किलो मटर ले आती हैं।
ऐसे में इतनी सारी मटर से रोज-रोज आलू-मटर, गोभी-मटर आदि सब्जियां खाकर कोई भी बोर हो सकता है। इस लिए आज हम आपकी इस बोरियत को खत्म करने का तरीका बताने वाले हैं।आज के इस लेख में हम आपको मटर की खीर की रेसिपी बताने हैं जो इतनी स्वादिष्ट है कि आप जब भी मटर लाएंगी तो इस खीर को जरूर बनाएंगी। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह खीर।
इसे जरूर पढ़ें- Cooking Tips: त्यौहारों में बनाने वाली हैं मटर पनीर तो इन बातों का रखें ध्यान
इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ 30 मिनट में बनाएं मलाई गुलाब खीर, जानें आसान रेसिपी
आपको यह रेसिपी कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही आप अपने सुझाव और राय भी हमारे साथ शेयर कर सकती हैं। हम इसी तरह नई-नई रेसिपी आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, youtube,Palate's Desire
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
खाने में स्वादिष्ट मटर की खीर की इस रेसिपी को आज ही घर पर करें ट्राई
सबसे पहले मटर को उबल लें और उबालने के बाद एक बाउल में रखकर उन्हें मैश कर दें।
एक कढ़ाइ में घी गर्म करें फिर आधा किलो दूध डालकर इसे मध्यम आंच में अच्छे से पकने दें।
अब इसमें मटर, नारियल का बूरा, चीनी और इलायची पाउडर डालकर खीर के अच्छे से पका लें।
20 मिनट तक खीर को पकने दें।
जब खीर पक जाए तो इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और सबको परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।