खीर भला किसे पसंद नहीं होती! और यह तो एक ऐसा मिष्ठान है जो हर खुशी के मौके पर घर में बनाया जाता है। ज्यादातर घरों में चावल की खीर बनती है लेकिन क्या आपने आजतक मटर की खीर खाई है? जी हां मटर की खीर। सर्दियों के मौसम में मटर सबसे ज्यादा बिकती है और हमारी मां एक बार में ही 4 से 5 किलो मटर ले आती हैं।
ऐसे में इतनी सारी मटर से रोज-रोज आलू-मटर, गोभी-मटर आदि सब्जियां खाकर कोई भी बोर हो सकता है। इस लिए आज हम आपकी इस बोरियत को खत्म करने का तरीका बताने वाले हैं।आज के इस लेख में हम आपको मटर की खीर की रेसिपी बताने हैं जो इतनी स्वादिष्ट है कि आप जब भी मटर लाएंगी तो इस खीर को जरूर बनाएंगी। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह खीर।
विधि
- आप सबसे पहले एक कुकर में पानी भरकर मटर को उबालने के लिए रख दें और 2 से 3 सीटी आने पर बन्द कर दीजिएगा।
- तब तक एक कढ़ाइ लें और उसमें घी गर्म कर दें।(मटर से बनाएं डिलिशियस ग्रेवी सब्जी)
- घी गरम होने के बाद कढ़ाइ में आधा किलो दूध डाल दें और इसे मध्यम आंच में अच्छे से पकने दें।
- जब तक दूध पक रहा है आप कुकर से मटर निकाल लें और उन्हें छानकर एक बाउल में रख दें।
- अब एक कटोरी से मटर को मैश कर दें ताकि खीर ज्यादा अच्छी बने।
- आप देखेंगी की दूध गढ़ा हो गया है। अब इसमें मटर और नारियल का बूरा डालकर अच्छे से पक लें।
- जब हल्का उबाल आने लगे तो इसमें चीनी और इलायची पाउडर डाल दें।
- अब 20 मिनट तक खीर को पकने दें।(नारियल की बनाएं ये लाजवाब रेसिपीज)
- जब खीर पक जाए तो इसे सर्व करने वाले बड़े बाउल में डाल दें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर दें।
- लीजिए तैयार है आपकी स्वादिष्ट मटर की खीर।
इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ 30 मिनट में बनाएं मलाई गुलाब खीर, जानें आसान रेसिपी
Image credit- freepik, youtube,Palate's Desire
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों