गुलाबी सर्दी में बॉडी में गर्माहट की जरूर होती है, इसलिए कई लोग ऐसी चीज खाना पसंद करते हैं जिससे ठंड का एहसास कम हो। इसलिए कई लोग अपनी डाइट में सूप को शामिल करते हैं।
सूप स्वाद में अच्छे होते ही है साथ में यह हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद भी माने जाते हैं। इसलिए कई लोग खाना-खाने से पहले कुछ टेस्टी और सेहतमंद सूप का सेवन करना पसंद करते हैं।
अगर आप भी फरवरी की गुलाबी सर्दी में कुछ अलग सूप ट्राई करना चाहते हैं, तो फिर आप जिंजर गार्लिक सूप ट्राई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जिंजर गार्लिक सूप की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं।
जिंजर गार्लिक सूप बनाने का तरीका
- घर पर जिंजर गार्लिक सूप बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले सबसे सभी सब्जियों को अच्छे से साफ करके बारीक-बारीक काट लीजिए।
- इसके बाद एक बर्तन में करीब 2 कप पानी डालकर गर्म करें। इसके बाद गर्म पानी में एक चम्मच नमक और सभी सब्जियों को डालकर करीब 10 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकने दें।

- 10 मिनट बाद पानी में से सभी सब्जियों को छानकर निकाल लें और पानी को गैस पर ही रहने दें। अब पानी में 2 चम्मच तेल, लहसुन और अदरक को डालकर करीब 5 मिनट पकने के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट पकने के बाद सूप में काली मिर्च पाउडर, मिर्च पाउडर और शिमला मिर्च को बारीक काटकर करीब 5 मिनट और पकने के लिए छोड़ दें।(इन टिप्स से बनेगा परफेक्ट बोंडा)
- 5 मिनट पकने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और कुछ देर ठंडा होने के बाद सूप को सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों