कुकिज़ सब खाते हैं। सुबह या शाम को चाय के साथ या फिर कभी भी हल्की फुल्की भूख लग जाए तो इसे आप आराम से खा सकती हैं लेकिन क्या बाज़ार में मिलने वाली सभी कुकिज़ आपकी सेहत के लिए अच्छी होती हैं। आप जैसा खाना चाहती हैं वैसा स्वाद आपको सिर्फ घर में बनीं चीज़ों में ही मिलता है। मार्केट में मिलने वाली coconut cookies कितनी fresh हैं या फिर उनमें कोई मिलावट तो नहीं है ये आपको नहीं पता होता लेकिन अपने हाथों से बनायी चीज़ के बारे में आप सब जानती हैं। खासकर घर पर बनी coconut cookies की अगर हम बात करें तो ये जितनी ताज़ा होती हैं उतनी ही टेस्टी होती है।
वैसे ऐसी कई bakery shop हैं जहां पर आपको फ्रेश coconut cookies मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपको दाम हमेशा ज्यादा ही देना होगा। आपकी जेब और आपकी सेहत अगर आप इन दोनों के बारे में सोचती हैं और घर खर्च में ही कुछ बचत भी करना चाहती हैं को आप coconut cookies को घर पर बनाना सीख लें क्योंकि ये daily खाए जाने वाली चीज़ है जो घर में सबको पसंद होती है। आप अपने मेहमानों को भी बाज़ार से लायी कुकिज़ की जगह घर पर बनायी हुई ये coconut cookies खिला सकती हैं। ये बहुत ही कुरकुरी और स्वादिष्ट बनेंगीं।
ऐसे बनाएं कुकिज़ का मिश्रण
Image Courtesy: Pixhere.com
Read more: ये 5 चीज़ें working women को ऑफिस में जरूर खानी चाहिएं
कुकिज़ bake करने की तैयारी
Image Courtesy: Pixhere.com
आपकी नारियल की कुकीज यानि कि coconut cookies तैयार हैं।
Tips: जब कुकिज़ पूरी तरह से ठंडी हो जाएं तो आप इसे किसी डिब्बे में भरकर रख दें ये एक महीने तक अराम से खायी जा सकती हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो coconut cookies की ये रेसिपी eggless है आप इसमें अंडा डालकर भी इसे बना सकती हैं ये और भी स्वादिष्ट बनेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।