अगर घर में आ गए हैं मेहमान तो उनके लिए झटपट बनाएं पनीर स्टार्टर कटलेट

अगर आपके पास थोड़ा सा पनीर है तो आप आसानी से फ्रिज में रखे हुए सामान से ही ये कटलेट बना सकती हैं।  

how to make paneer cutlet

घर पर अगर अचानक मेहमान आ जाएं तो बहुत परेशानी हो जाती है। एक तो मेहमानों की खातिर में लग जाओ और फिर ये सोचो कि उनके लिए खाने में क्या बनाया जाए। यकीनन बार-बार कुछ नया ट्राई करने में बहुत झंझट लगता है, लेकिन अगर आपके घर के फ्रिज में थोड़ा सा पनीर रखा हुआ है तो आप झटपट उससे पनीर स्टार्टर कटलेट बना सकते हैं। जी, स्टार्टर इसलिए क्योंकि कई बार ऐसे कटलेट्स को बतौर स्टार्टर या फिर स्नैक्स खाया जाता है।

इस कटलेट की रेसिपी को आप अपने हिसाब से मॉडिफाई कर सकते हैं। हमने इसमें चीज़ का इस्तेमाल किया है ताकि इसका टेक्सचर अंदर से और भी ज्यादा रिच हो जाए।

बनाने का तरीका-

  • हम सबसे पहले पनीर के क्रम्बल कर लेंगे। आप इसे ग्रेट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इसका मेन बाइंडिंग एजेंट मिलाना है जो है उबला हुआ आलू। किसी भी तरह के कटलेट को बाइंड करने और टेक्सचर को अंदर से सॉफ्ट बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है।
  • अब आप इसमें सभी सब्जियों को मिलाएं। कोशिश करें कि सब्जियां या तो बहुत छोटे साइज में चॉप की गई हों या फिर आपने उन्हें ग्रेट किया हो।
  • अब इसी स्टेज पर आपको बारीक कटा हुआ हरा धानिया डालना है।
  • इसके साथ मसालों के लिए सबसे पहली कुटी हुई काली मिर्च डालें। ये फ्लेवर के लिए बहुत अच्छी होती है। इसी के साथ, मैगी मसाला या फिर चाट मसाला, ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स आदि सब डालें। इसमें स्वादानुसार नमक डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करें और इसकी टिक्की बना लें। टिक्की वैसी ही बनाएं जैसी आलू के पराठे के लिए बनाते हैं क्योंकि हमें इसके अंदर चीज़ भरना है।
  • आप कोई भी चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा नहीं डालें क्योंकि ऐसे में फ्राई करते समय कटलेट के अंदर से चीज़ पिघल कर बाहर आने लगेगा और कटलेट का शेप और तेल दोनों खराब होंगे।
  • अब कटलेट की कोटिंग के लिए दो चम्मच कॉर्न फ्लोर डालें, उसके साथ दो चम्मच मैदा डालें, इसमें थोड़ा सा चिली सॉस और टोमेटो सॉस भी डालें। इसमें भी हम काली मिर्च पाउडर डालें। इसमें थोड़ा सा नमक डालें और फिर पानी डालकर इसका गाढ़ा बैटर बनाएं। ध्यान रहे पतला नहीं बल्कि गाढ़ा बैटर जिसकी कंसिस्टेंसी कढ़ी जैसी हो।
  • अब एक प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स स्प्रेड करें। इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करें और फिर अगर आपने इसमें चीज़ डाला है तो एक बार फिर ये कोटिंग का प्रोसेस करें ताकी बिल्कुल भी चीज़ बाहर न आएं।
  • अब इसे हाई फ्लेम पर फ्राई करें और ऊपर की लेयर क्रिस्पी होते ही इसे बाहर निकालें। लो फ्लेम पर ज्यादा देर फ्राई करने पर चीज़ बाहर निकलने लगेगा।
  • इसे गर्मागर्म सर्व करें।

इसे जरूर पढ़ें- कुमाऊं की प्रसिद्ध दाल भट्ट की चुड़कानी का उठाएं लुफ्त, जानें आसान रेसिपी

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर स्टार्टर कटलेट Recipe Card

आप इस रेसिपी में चीज़ डाल भी सकते हैं और नहीं भी। ये पूरी तरह से आपके स्वाद पर निर्भर करता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shruti Dixit

सामग्री

  • 200 ग्राम पनीर
  • 1 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 2 उबले आलू
  • 1/4 कप चीज़
  • 1/5 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 3 बड़े चम्मच शिमला मिर्च
  • धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  • 1/2 छोटा चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  • 1 छोटा चम्मच ओरिगैनो
  • नमक स्वादानुसार
  • कुकिंग ऑयल

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले पनीर और उबले आलू को क्रश करें।

  • Step 2 :

    इसमें वो सभी सब्जियां मिलाएं जो आप मिलाना चाहते हैं।

  • Step 3 :

    अब इसमें कुटी हुई काली मिर्च, चिली फ्लेक्स, धनिया पत्ता, ओरिगैनो और नमक मिलाएं।

  • Step 4 :

    अब इन सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करें और फिर टिक्की का शेप बनाएं। इसके अंदर आपको चीज़ भरनी है।

  • Step 5 :

    अब कॉर्न फ्लोर, मैदा, पानी, कुटी काली मिर्च, केचअप आदि मिलाकर आप एक गाढ़ा बैटर बनाएं।

  • Step 6 :

    अब आप टिक्की को बैटर में डिप करें और  ब्रेड क्रम्ब्स में कोट करें। दोबारा कोटिंग करें ताकि चीज़ बाहर नहीं निकले।

  • Step 7 :

    अब इसे हाई फ्लेम में फ्राई करें और फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।