काले भट्ट यानी सोयाबीन की दाल की खेती केवल उत्तराखंड में ही की जाती है। काले भट्ट की चुड़कानी कुमाऊं क्षेत्र के लोगों का प्रमुख व्यंजन है। पहाड़ के लोग अक्सर खास मौके पर इस दाल को बनाते हैं। भट्ट की चुड़कानी जितनी खाने में स्वादिष्ट होती है, उतनी ही पौष्टिक भी होती है। काले भट्ट में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इस दाल के सेवन सेकोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद मिलती है। क्या आप भी जानना चाहेंगे भट्ट की चुड़कानी बनाने की रेसिपी? तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में बनाएं भरवां कैप्सिकम आमलेट, जानें आसान रेसिपी
Image Credit: Google.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए जानते हैं कैसे बनाई जाती है कुमाऊं की प्रसिद्ध भट्ट की चुड़कानी।
सबसे पहले काले भट्ट को तेल में अच्छे से फ्राई कर लें।
इसके बाद गरम तेल में जखिया, प्याज और टमाटर को भून लें।
फिर नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से दोबारा भून लें।
इसके बाद एक मुठ्ठी आटा लें और उसमें 1-2 कप पानी डालें और उबाल आने तक चलाते रहें।
करीब 15-20 मिनट तक भट्ट के नरम होने और करी के गाढ़ा होने तक दाल को ढककर उबाल लें।
भट्ट की चुड़कानी का रंग गहरा काला होगा। लीजिए तैयार है आपका पहाड़ी दाल भट्ट की चुड़कानी।
भट्ठ की चुड़कानी को गरमागरम चावल के साथ परोसें। इसी तरह की अन्य रेसिपी जानने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।