घर पर इस तरह से तैयार करें मटर चोखा, जानें क्या है रेसिपी

अगर आप आलू और बैंगन के भरते से बोर हो गए हैं, तो इस बार ट्राई करें मटर का चोखा, जानें इसे बनाने का आसान तरीका।

matar chokha recipe

सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में मटर बहुत सस्ती हो जाती है। सीजनल सब्जी होने के कारण लोग इसे सर्दियों में बड़े चाव से खाते हैं। सर्दियों में हरी मटर कई सब्जियों की साथी बन जाती है, गोभी, आलू, पनीर सभी के साथ फिट बैठ जाती है। अगर आप आलू और बैंगन के चोखे खाकर बोर हो गए हैं, तो आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए लाएं हैं, मटर से बने ये टेस्टी चोखे की रेसिपी। इस चोखे को आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं चोखा मटर की इस रेसिपी को बनाने का तरीका।

विधि-

  • मटर का चोखा बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर चढ़ाएं और उसमें तेल गरम कर लें। इसके बाद पैन में जीरा भूनें लें, जीरे को आप तब तक भूने जब तक उसका रंग ना बदल जाए। फिर पैन में प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें।
  • जब मसाले अच्छे से भुन जाएं तब इसमें मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और इन्हें भी भून लें।
  • अब इन मसालों के भुन जाने के बाद पैन में मटर डाले और उसे अच्छे से पकाएं जब तक की मटर पूरी तरह नर्म ना हो जाए।
  • मटर पक जाने के बाद उसे आलू मैशर से मैश कर लें। फिर उसमें गरम मसाला और नमक मिलाएं। अब नींबू का रस और हरा धनिया डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपका टेस्टी मटर चोखा बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप रोटी पूरी या पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।

तो यह थी हमारी आज की रेसिपी, आप घर पर इस रेसिपी को बनाकर जरूर ट्राई करें और इसके स्वाद आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- globalcpdn.com, wordpress.com and rachnacooks.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मटर का चोखा Recipe Card

मटर के सीजन में घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं मटर चोखा की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pragati Pandey

सामग्री

  • हरी मटर- 1 कप तेल- 2 चम्मच जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच कटा हुआ प्याज- 1 लाल मिर्च - 4 कलियां लहसुन- 4 कलियां नींबू का रस- 1 चम्मच नमक- स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर चढ़ाएं और उसमें तेल गरम कर लें।

  • Step 2 :

    इसके बाद पैन में जीरा भूनें लें, जीरे को आप तब तक भूने जब तक उसका रंग ना बदल जाए।

  • Step 3 :

    फिर पैन में प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें।

  • Step 4 :

    अब इसमें मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और इन्हें भी भून लें।

  • Step 5 :

    मसालों के भुन जाने के बाद पैन में मटर डाले और उसे अच्छे से पकाएं जब तक की मटर पूरी तरह नर्म न हो जाए।

  • Step 6 :

    मटर पक जाने के बाद उसे आलू मैशर से मैश कर लें और उसमें गरम मसाला और नमक मिलाएं।

  • Step 7 :

    अंत में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं।