चटपटी चाट का नाम सुनते ही मुंह से पानी आने लगता है लेकिन क्या आपको हर बार कुछ तीखा खाने के लिए बाहर जाने की जरूरत पड़ती है। घर पर छोटी से पार्टी रखने की सोच रही हैं और ये सोच रही हैं कि इस बार आप अपने दोस्तों को क्या खास खिलाएं तो फिर आपके लिए दही बटाटा सेव पूरी की रेसिपी है सबसे बेस्ट। इसे आप आसानी से फटाफट अपने मेहमानों के लिए बना सकती हैं।
दही बटाटा सेव पूरी स्नैक्स जितने स्वादिष्ट हैं उतने ही हेल्दी भी हैं। इसे बनाने के लिए आपको पांच चीज़ों की जरूरत है- हरी चटनी, लाल चटनी, सेव, पूरी और दही। इसके अलावा इस चाट को बनाने के लिए आपको और क्या मसाले और सामान चाहिए इस रेसिपी में जानिए
आपकी सेहत के लिए ये सभी फायदेमंद हैं इसलिए आप अगर स्वाद में एक-दो ज्यादा सेवपूरी भी खा लेंगी तो आपकी सेहत पर कोई बुरी प्रभाव नहीं पड़ेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि आप इसे घर पर कैसे फटाफट बना सकती हैं।
नोट: इस चाट को बनाने के लिए जिस दही की इस्तेमाल आपको करना है उसे आप पहले अच्छी तरह से फेंट लें।
मीठी चटनी बनाने के लिये ये चाहिए
Hari chatni- धनिया और पुदीने की खट्टी-मीट्ठी चटनी तो हम आपको पहले ही बनाना सीखा चुके हैं।
पूरी के अंदर डलने वाला मिश्रण
Read more: शकरकंद की चटपटी चाट सर्दियों में खाएं और स्वाद के साथ सेहत बनाएं
सबसे पहले आप चाट बनाने के लिए घर पर मीठी चटनी बना लीजिए आप चाहें तो थोड़ी ज्यादा भी बना सकती हैं क्योंकि इसे आप स्नैक्स के साथ भी खास सकती हैं।
इमली को गर्म पानी में भिगोकर रखें और इसका गुदा निकाल लें। अब आप एक बड़ा बर्तन लें उसमें इमली के गुदे समेत पानी को डालें फिर इसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। अब आप इसमें ऊपर लिखी मीठी चटनी की सारी सामग्री डालकर इसे उबाल लें।
जब सारा मिश्रण अच्छी तरह से उबल जाए तब आप इसे छलने से छानकर एक बर्तन में निकाल लें। और ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रख दें जब जरूरत हो तब आप इसे निकालकर इस्तेमाल करें।
Image Courtesy: Wikimedia.com
Read more: बाहर क्यों जाना? जब घर में ही 10 मिनट में बन सकती है पापड़ी चाट
फिर इस पर ऊपर से सबसे पहले दही डालें फिर इस पर मीठी चटनी डाले और सबसे लास्ट में इस पर आप हरी चटनी डालें।
अब आपने जितने भी गोलगप्पों में ये सामग्री डालकर चटनी भरी है उन पर सेव फैलाते हुए डालें। इसके बाद ऊपर से इसमें नमक, भुना हुआ पीसा जीरा, चाट मसाला, मिर्ची, बारीक कटा धनिया सब डालकर इसे सर्व करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।