मास्टरशेफ कविराज खियालानी से जानें स्वादिष्ट फूल गोभी कीमा बनाने का तरीका

लजीज और स्वादिष्ट फूल गोभी का कीमा बनाने की आसान रेसिपी मास्टरशेफ कविराज खियालानी से जानें।

cauliflower keema recipe by chef kaviraj khialani

फूल गोभी इतनी वर्सेटाइल सब्जी है कि यह हर क्यूजीन में अच्छी तरह से फिट हो जाती है। फूल गोभी की सब्जी तो आप सभी खाते होंगे। फूल गोभा का मंचूरियन भी आपने जरूर ट्राई किया होगा। इसकी तरह-तरह की सब्जियां और आपको कई रेस्तरां के मेन्यू में मिल जाएंगी। गोभी के पराठे भी बहुत लोग पसंद करते हैं,लेकिन क्या आपने फूल गोभी का कीमा ट्राई किया है? अगर नहीं तो अब इसे एक बार बनाकर जरूर देख लीजिएगा।

फूल गोभी का कीमे की विधि मास्टरशेफ कविराज खियालानी की है और वह आपको एकदम आसान स्टाइल में यह लजीज कीमा बनाना बताएंगे। तो चलिए फिर बिना देर किए हम फूल गोभी का कीमा बनाने का तरीका जानें।

बनाने का तरीका

gobhi keema recipe at home

  • फूल गोभी का कीमा बनाने के लिए पहले सारी सामग्री तैयार कर लें।
  • अब एक पैन में तेल और घी गरम करें। उसमें दालचीनी और फिर एक-एक करके अन्य सभी सामग्री डालें। इसमें अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक अच्छी तरह भूनें। फिर टमाटर, मटर, फूलगोभी डालें और इन्हें भी भूनें।
  • जब सब्जी भुन जाए तो इसमें स्वादानुसार नमक, सारे मसाले और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिलाएं और ढककर 10-12 मिनट तक पकाएं।
  • मसाले और पानी को डालकर एडजस्ट करें और फिर इसे 6-8 मिनट तक पकाते रहें।
  • जब कीमा तैयार हो जाए तो आखिर में नींबू का रस, हरा धनिया डालें और इसे रोटियों, पराठों, बूंदी का रायता, ताजा कटे सलाद के साथ गरमागरम परोसें।
  • यह कीमा आपके परिवार के सदस्यों और बच्चों को बहुत पसंद आएगा। रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

फूल गोभी का कीमा Recipe Card

घर पर एकदम आसान स्टेप्स में सीखें फूल गोभी का कीमा बनाने का तरीका।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :35 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • फूलगोभी - 750 ग्राम
  • छोटे टुकड़ों में कटी हुई
  • हरे मटर - 1/2 कप उबले
  • तेल-2 चम्मच
  • घी-2 चम्मच
  • हींग-1/4 छोटा चम्मच
  • दालचीनी-1 टुकड़ा
  • हरी मिर्च-1 छोटा चम्मच कटी हुई
  • अदरक-1 छोटा चम्मच कटा हुआ
  • प्याज-1 कप कटा हुआ
  • टमाटर-1/2 कप कटा हुआ
  • नमक स्वादानुसार
  • कसूरी मेथी-1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • पानी-1/2 कप
  • धनिया पत्ती-2 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस-2 चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में तेल और घी डालकर गरम करें। उसमें दालचीनी और बाकी सामग्री डालें।

  • Step 2 :

    इसके बाद इसमें अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर भून लें। बाद में टमाटर, मटर, फूलगोभी डालें और इन्हें भी भूनें।

  • Step 3 :

    अब इसमें स्वादानुसार नमक, सारे मसाले और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं और ढककर 10-12 मिनट तक पकाएं।

  • Step 4 :

    इसे पानी डालकर एडजस्ट करें और फिर लगभग कुछ देर पकाएं। तैयार कीमे में नींबू का रस और धनिया डालें और सर्व करें।