आप दिनभर में भरपेट खाना खा लें तो भी स्नैक के लिए थोड़ी सी जगह तो रह ही जाती है। मगर स्नैक्स बनाते वक्त अक्सर आफत आती है। तरह-तरह की सामग्रियों को ढूंढना पड़ता है और फिर बड़े तामझाम के बाद जब आपका स्नैक तैयार होता है तो सारी की सारी भूख मिट जाती है। लेकिन अगर हम कहें कि हम आपको बस 3 इंग्रीडिएंट्स से बनने वाली कुछ स्नैक रेसिपीज बता सकते हैं, तो?
जी हां, आज हम आपको सिर्फ 3 इंग्रीडिएंट्स से झटपट तैयार हो जाने वाली टेस्टी और डिलीशियस रेसिपीज के बारे में बताएंगे। इसमें हम चिकन विंग्स, पालक के पिनव्हील्स, मॉजरेला स्टिक्स, चिली डिप और डेजर्ट के लिए कुकी बॉली की रेसिपी बताने जा रहे हैं, ताकि आपके पास एक कंप्लीट स्नैक्स का पैकेज हो। जब भी आपको या परिवार के किसी सदस्य को कुछ टेस्टी और डिलीशियस खाने का मन हो तो आप ये स्नैक्स तैयार कर सकती हैं।
आपने इससे पहले जब भी चिकन विंग्स बनाना ट्राई किया होगा तो आपको बहुत टाइम लगा होगा। लेकिन इस पर हमारा शॉर्टकट मेथड ट्राई करें और 30-40 मिनट में चिकन विंग्स बनाएं।
पिनव्हील्स कितने टेस्टी लगते हैं, लेकिन इन्हें बनाने लिए हमें कितनी सामग्री और कितना समय चाहिए होता है। लेकिन अब आप सिर्फ 3 सामग्रियों से डिलीशियस पिनव्हील्स बनाकर उसका आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ब्रेड से मिनटों में बनाएं ये स्नैक रेसिपीज, बच्चे करेंगे खूब पसंद
चिली डिप बनाना आसान है, लेकिन हमारी यह चिली डिप की रेसिपी आप सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं। इस चिली डिप का आनंद आप किसी भी स्नैक के साथ भरपूर तरीके से ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : घर पर झटपट बस 10 मिनट में बनाएं मुरमुरे से ये स्नैक रेसिपीज
कभी-कभार जब बच्चे शाम को कुछ मीठा खाने की जिद्द करें या फिर आपको ही शुगर क्रेविंग्स होने लगे तो झटपट कुकी बॉल्स बनाई जा सकती हैं। इन्हें बनाकर आप 3-4 दिन के लिए भी रख सकते हैं।
मॉजरेला स्टिक्स बनाना वैसे भी आसान है, लेकिन हम आपको आज और भी शॉर्टकट मेथड बता रहे हैं। इस तरह से मॉजरेला स्टिक्स बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं जाएगा और आप इसका मजा उठा सकेंगे। (10 मिनट में बनाएं ये टेस्टी और क्रंची स्नैक्स)
हमें उम्मीद है ये क्विक और आसान स्नैक्स रेसिपीज आपको पसंद आएंगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी मजेदार स्नैक रेसिपीज जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: allrecipes, anightowlblog, pampered chef, daybydayinourworld & cupcakesandkalechips
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।