herzindagi
How sugar free sweets are prepared

त्यौहारों के सीजन में बना रहे हैं शुगर फ्री मिठाइयां, तो बनाते वक्त न करें ये गलतियां

त्यौहारों के मौसम में शुगर फ्री मिठाइयों को बनाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है ताकि डेजर्ट टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी फायदेमंद रहे। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्वीट बनाते समय ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2024-09-03, 12:03 IST

त्यौहारों का मौसम अक्सर स्वादिष्ट मिठाइयों के स्वाद से भरा होता है। लेकिन इस समय बनी स्वीट्स का अधिक सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। खासकर इस दौरान डायबिटीज पेशेंट को अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इस बातों का खास ख्याल रखते हुए महिलाएं त्यौहार के मौके पर शुगर फ्री मिठाई का ऑप्शन चुनती हैं। अगर आप घर पर शुगर फ्री मिठाइयां बनाने का सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं शुगर फ्री मिठाई 

सही स्वीटनर का चयन का रखें ध्यान

how to make sugar free sweets

त्यौहारों के मौके पर लोग बड़े शौक से मिठाई खाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को स्वीट खाने के बाद हेल्थ से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शुगर फ्री मिठाइयों को बनाते समय सही स्वीटनर का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप स्टीविया, एरिथ्रिटोल, या स्टीविया के साथ मिठास बढ़ाने वाले पदार्थों का इस्तेमाल करें। शहद या मेपल सिरप जैसे प्राकृतिक विकल्प भी हैं, लेकिन इनका उपयोग सीमित मात्रा में करें क्योंकि ये भी कैलोरी और चीनी का स्रोत हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पके हुए कटहल से बनाएं ये शानदार रेसिपी, बच्चे भी करेंगे खूब पसंद

स्वीटनर की मात्रा का ध्यान रखें

शुगर फ्री मिठाइयों में स्वीटनर की मात्रा सही होनी चाहिए। अधिक स्वीटनर डालने से मिठाई का स्वाद बेकार हो सकता है और इसे डाइजेस्ट करना मुश्किल हो सकता है।

सही बाइंडर का उपयोग

how to select important ingrediants for sugar free sweet

मिठाई को बांधने के लिए चीनी या गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप शुगर फ्री मिठाई बना रही हैं, तो इस बांधने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप अल्मंड पाउडर, ओट्स, खजूर पाउडर जैसे बाइंडर का उपयोग कर सकती है ताकि मिठाई सही आकार में बने।

स्वास्थ्यवर्धक सामग्री का चुनाव

शुगर फ्री मिठाइयों में अधिक वसा और कैलोरी से बचने के लिए नट्स, सूखे मेवे और कम कैलोरी वाले इंडग्रीडियंस का इस्तेमाल करें ताकि मिठाई खाने के बाद आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न हो।

सही पकाने की तकनीक

Sugar free sweets

मिठाई को बनाते समय उसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को अच्छे से पकाएं। कुछ स्वीटनर अधिक या कम पकने के बाद अलग तरीके से काम करते हैं। सुनिश्चित करें कि आप उन्हें सही तापमान और सही समय तक कुक करें ताकि मिठाई का स्वाद और टेक्सचर सही रहे। ऐसा न करने से मिठाई का स्वाद गड़बड़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें-खाने से आ रही है ज्यादा हल्दी की खुशबू, तो इन तरीकों से फ्लेवर करें बैलेंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।