किचन में काम करते हुए महिलाएं अपनी कुकिंग को आसान बनाने के लिए कई तरह के एप्लाइंसेस का इस्तेमाल करती हैं और इन्हीं में से एक है माइक्रोवेव। अधिकतर इसका इस्तेमाल खाना गर्म करने के लिए किया जाता है, लेकिन वास्तव में यह बेहद काम की चीज है। इसकी मदद से आप ना केवल कम समय में डिफरेंट रेसिपीज को बना सकती हैं, बल्कि इसके लिए आपको किचन में खड़े होने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इस तरह माइक्रोवेव को एक टाइम सेविंग एप्लाइंस भी कहा जा सकता है।
हालांकि, जब माइक्रोवेव में कुकिंग करने की बात हो तो सबसे पहले बेकिंग करने का ख्याल ही मन में आता है। यह बेकिंग करने के लिए एक एसेंशियल एप्लाइंस है। लेकिन आप केक या कुकीज के अलावा भी माइक्रोवेव में काफी कुछ बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको माइक्रोवेव की मदद से बनने वाली कुछ डिलिशियस रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं-
अगर आपका डिनर में कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा है तो आप माइक्रोवेव(माइक्रोवेव से जुड़े हैक्स) में मैक एन चीज़ तैयार करने पर विचार कर सकती हैं। यह एक आसान रेसिपी है, जिसे कोई भी बेहद आसानी से तैयार कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-माइक्रोवेव में सिर्फ खाना गर्म क्यों करना, जब बना सकती हैं यह डिलिशियस रेसिपीज भी
अगर आपके पास रात के चावल बचे हैं तो आप उससे तैयार कर सकती हैं। जिन लोगों को स्वीट क्रेविंग्स होती है, उनके लिए यह रेसिपी यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है।(चावल लंबे समय तकरखेंफ्रेश)
अगर आपको गोभी खाना पसंद है तो ऐसे में आप माइक्रोवेव में गोभी व दही की सब्जी को तैयार कर सकती हैं।(बनाएं फूलगोभी की स्वादिष्ट रेसिपी)
इसे जरूर पढ़ें-सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है फूल गोभी, डाइट में जरूर करें शामिल
तो अब आपने इनमें से किस रेसिपी को सबसे पहले बनाया और आपको उसका स्वाद कैसा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।