नॉनवेज, भारतीय व्यंजनों में सबसे ज़्यादा स्वादिष्ट और लज़ीज़ व्यंजन है जिसके लोग दीवाने हैं। नॉनवेज के लज़ीज़ खानों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ ही जाता है। इसमें कई तरह की वैरायटी होती हैं जैसे चिकन, मीट,कबाब, शमी कबाब आदि जिसका सेवन लोग अपनी पसंद के अनुसार करते हैं। लेकिन नॉनवेज की कोई भी डिश बनाने में काफी समय लगता है। इसलिए अगर आप नॉनवेज की कुछ आसान रेसिपी तलाश कर रही हैं, तो अब आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में चिकन मेयो सैंडविच बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं। जो ना सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि स्वादिष्ट भी है तो चलिए जानते हैं चिकन मेयो सैंडविच को कैसे बनाते हैं...
बनाने की विधि
- सबसे पहले आप चिकन को टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह से धो लें।
- एक बाउल में चिकन के टुकड़े, नमक और काली मिर्च, अदरक- लहसुन का पेस्ट,मेयोनेज़ आदि डालें और सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब एक कढ़ाही में तेल, घी या मक्खन डालें और चिकन को अच्छी तरह से पका लें।
- अब ब्रेड का एक स्लाइस लें और किनारों को हटा दें। फिर चिकन और मेयो का मिश्रण डाल दें।
- अब ब्रेड के ऊपर दूसरा स्लाइस रख दें। फिर सैंडविचको त्रिकोणीय आकार में काट लें। आपका चिकन मेयो सैंडविच तैयार है।
- अब आप इसे चटनी और कोल्ड ड्रिंक के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकती हैं।
Image Credit- (@Youtube)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों