ऐसा कई बार होता है जब सुबह देर से उठने पर सारे काम लेट हो जाते हैं। ऐसे में हर मां को बस एक ही टेंशन सताती हैं कि कही उसका बच्चा आज बिना लंच बॉक्स लिए ही स्कूल न चला जाए। ऐसे वक्त में झटपट बन जाने वाली रेसिपीज बहुत काम आती हैं। ऐसी ही एक रेसिपी है दही के सैंडविच की। आपने कई तरह के सैंडविच बनाए होंगे। मगर, दही के सैंडविच बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते हैं साथ ही यह बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस सैंडविच को किसी भी सॉस के साथ बच्चे के बॉक्स में रख सकती हैं। इस सैंडविच को दही के साथ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और धनिया पत्ती मिला कर बेहद कम समय में तैयार किया जा सकता है। चलिए तो इस झटपट बन जाने वाले सैंडविच को बनाने की विधि आपको बताते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों