सर्दियों में चावल के आटे से बनाएं छत्तीसगढ़ी फरा, नोट करें आसान रेसिपी

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में छत्तीसगढ़ में नया चावल आने के बाद कई सारी रेसिपीज बनाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको चावल आटे से फरा बनाने की विधि बताएंगे।  

 
fara recipe in hindi

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा गया है और यहां धान की अच्छी पैदावार होने के कारण चावल से कई तरह की डिशेज बनाई जाती है। छत्तीसगढ़ में चावल और चावल के आटे से फरा, चीला, खीर, चौसेला और कतरा समेत कई चावल प्रमुख व्यंजन सर्दियों में बनाए जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको चावल के आटे बनने वाले फरा की रेसिपी बताएंगे। चावल आटे का फरा एक बेहद ही स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है, जो कि सर्दियों में नया चावल के आटे से बनाया जाता है। चावल के आटे को भाप में पकाकर इसे फ्राई कर बनाया जाता है। चलिए बिना देर किए हम भी बना लें इस सरल डिश को।

चावल आटे का फरा बनाने की विधि

chawal fara recipe

  • चावल आटे से फरा बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन में आटा डालें।
  • गैस ऑन करें आटा में गर्म पानी डालते हुए कलछी से मिक्स करें।
  • पानी उतना ही डालना है, जितने में सख्त आटा गूथ जाए।
  • 5-6 मिनट तक आटा को कलछी से चलाते हुए पका लें, आंच में आटा को गूथने से फरा का स्वाद अच्छा आता है।
  • आटा गूंथ जाए तो थोड़ा ठंडा होने दें और फिर अच्छे से हथेली की मदद से नरम गूंथ लें।
  • आटा गूंथ जाए तो हाथों में छोटी-छोटी लोई लें और उंगलियों के आकार में बेल कर एक प्लेट में रखें।
  • इन बेले हुए फरा को स्टीमर (स्टीम करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान) या फिर बर्तन में पानी रखकर भाप में इसे पका लें।
  • 5-1 मिनट में फरा पक जाएगा तो आंच बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें।
  • अब एक कड़ाही गर्म करने के लिए रखें और उसमें तेल डालकर गर्म होने दें।
  • तेल गर्म हो जाए तो जीरा, सरसों और करी पत्ता डालकर चटका लें।
  • चाहें तो चटपटे स्वाद के लिए टमाटर डालकर पका लें।
  • टमाटर पक जाए तो फरा को डालकर अच्छे से मिक्स करें और बारीक कटे हुए धनिया और मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।
  • खाने के लिए गरमा गरम फरा बनकर तैयार है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चावल फरा रेसिपी Recipe Card

छत्तीसगढ़ी चावल आटे का फरा
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • चावल आटा एक कटोरी
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • जीरा
  • राई
  • 3-4 चम्मच तेल
  • धनिया बारीक कटे हुए
  • मिर्च बारीक कटे हुए
  • हल्दी चुटकी भर
  • टमाटर (ऑप्शनल)
  • नमक स्वादानुसार
  • गरम या मैगी मसाला

विधि

  • Step 1 :

    गैस में एक कड़ाही गर्म करने के लिए रखें और उसमें चावल का आटा गर्म पानी डालते हुए आंच में आटा गूंथ लें।

  • Step 2 :

    आटा गूंथ जाए तो उसे अच्छे से मिलाकर छोटी-छोटी लोई से फरा बना लें।

  • Step 3 :

    सभी फरा को भाप में 10 मिनट के लिए पकाएं और ठंडा कर लें।

  • Step 4 :

    फरा को फ्राई करने के लिए कड़ाही में 4 चम्मच तेल गर्म कर सरसों, जीरा, करी पत्ता और टमाटर डालकर पका लें।

  • Step 5 :

    टमाटर और फोरन के साथ फरा डालें और धनिया मिर्च के साथ गार्निश कर सर्व करें।