छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा गया है और यहां धान की अच्छी पैदावार होने के कारण चावल से कई तरह की डिशेज बनाई जाती है। छत्तीसगढ़ में चावल और चावल के आटे से फरा, चीला, खीर, चौसेला और कतरा समेत कई चावल प्रमुख व्यंजन सर्दियों में बनाए जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको चावल के आटे बनने वाले फरा की रेसिपी बताएंगे। चावल आटे का फरा एक बेहद ही स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है, जो कि सर्दियों में नया चावल के आटे से बनाया जाता है। चावल के आटे को भाप में पकाकर इसे फ्राई कर बनाया जाता है। चलिए बिना देर किए हम भी बना लें इस सरल डिश को।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में गुड़ की चाय में मिलाएं ये एक चीज, स्वाद हो जाएगा दोगुना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
छत्तीसगढ़ी चावल आटे का फरा
गैस में एक कड़ाही गर्म करने के लिए रखें और उसमें चावल का आटा गर्म पानी डालते हुए आंच में आटा गूंथ लें।
आटा गूंथ जाए तो उसे अच्छे से मिलाकर छोटी-छोटी लोई से फरा बना लें।
सभी फरा को भाप में 10 मिनट के लिए पकाएं और ठंडा कर लें।
फरा को फ्राई करने के लिए कड़ाही में 4 चम्मच तेल गर्म कर सरसों, जीरा, करी पत्ता और टमाटर डालकर पका लें।
टमाटर और फोरन के साथ फरा डालें और धनिया मिर्च के साथ गार्निश कर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।