करी पत्ता को मीठी नीम भी कहा जाता है। इसे मीठी नीम इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके पत्ते दिखने में तो नीम जैसे लगते है लेकिन नीम की तुलना में थोड़े कम कड़वे होते हैं। करी पत्ते में एक खास महक होती है इसलिए इसका इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने में किया जाता है। इसके पौधे आसानी से ऊग जाते है, इसलिए घरों में इसके पौधे लगाए जाते है। आयुर्वेद करी पत्ता को गुणकारी बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि करी पत्ता से कई बीमारियों का इलाज और रोगों से बचाव किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सब्जा के बीज खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
करी पत्ता में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा करी पत्ते में एंटी-ओक्सिडेंट, एंटी-डायबिटिक, एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है। इसलिए जब आप करी पत्ते को खाने में डाले तो इन पत्तियों को अलग करके फेंकने की बजाए इन्हें जरूर खाएं। करी पत्ता का पौधा लगाना बड़ा ही आसान है। इसके लिए करी पत्ता के ताजे बीज लेकर जमीन में बो दें। इसे सिर्फ खुली धूप और हल्के गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। तो आइए जानें, करी पत्ते के कुछ 12 फायदों के बारे में।
इसे जरूर पढ़ें: आटा रोटी की जगह ये हेल्दी और लो कार्ब रोटी खाएं और तेजी से वजन घटाएं
चेहरे की स्किन प्रॉब्लम जैसे मुहांसे, रूखापन, दाग-धब्बे, फाइन लाइन दूर करने के लिए कड़ी पत्ता का फेसपैक चेहरे पर लगाएं। करी पत्ता का फेसपैक बनाने के लिए सूखी करी पत्ती पीसकर उसमें गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी, नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाएं। फिर साफ पानी से धो लें।
करी पत्ते को बालों में लगाएं, इससे बालों से जुड़ी समस्या दूर होती है। करी पत्ता बलों के लिए फायदेमंद है। इससे बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना, डैंड्रफ, बाल कमजोर होना जैसी समस्याएं दूर होती है।
Photo courtesy- (Naukri Nama, ग्राम्य सन्देश, Dailymotion, fithindi.thequint.com, Healthy Veg Recipes & Archana's Kitchen)
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।