चने की दाल की सब्जी तो आपने खाई ही होगी, क्यों न इस बार कुछ नया ट्राई करके देखें। वैसे भी चने की दाल के साथ अब कई सारे प्रयोग होने लगे हैं। अब तो बाजारों में चने की दाल के चिप्स, बिस्कुट, पिज्जा, चना दाल भंवा समोसा, चना दाल चाट आदि चीजें भी मिलने लगी हैं और कमाल की बात तो ये है कि इन सभी चीजों को लोग बड़े चाव से खाते भी हैं।
अभी कुछ सालों से लोग स्नैक्स में ज्यादा स्पाइसी चीजें खाना पसंद करने लगे हैं। मौसम कोई भी हो, लेकिन स्नैक्स में नमकीन या फिर चाट-पकौड़ी हमेशा शामिल रहते ही हैं तो क्यों न इस बार घर पर चने की दाल का चटपटा चाट बनाया जाए। बता दें कि चने की दाल का चाट बनाने बहुत ही आसान है बस आपको इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- चने की मदद से बनाएं यह दो तरह की चाट रेसिपी, शाम की भूख हो जाएगी छूमंतर
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर बनाएं चना दाल के टेस्टी चिप्स, जानें रेसिपी
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप घर पर इन आसान स्टेप्स से चना दाल फ्राई चाट तैयार कर सकती हैं।
सबसे पहले आप दाल को 1 लीटर सादे पानी में 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
जब दाल पूरी तरह से फूल जाए तो इसे एक सूती कपड़े पर 1 घंटे के लिए फैला दें।
अब एक कढ़ाही में तेल डालें और तेज आंच पर गर्म होने के लिए छोड़ दें।
अब दाल को हाथ से गर्म तेल में डालें और लगभग 2 मिनट तक तेज आंच पर डीप फ्राई करें।
जब दाल तेल में तैरने लगे तो आप इसे एक बाउल में निकाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
अब दूसरे बाउल में कटा हुआ सामान जैसे- प्याज, टमाटर, चना दाल फ्राई आदि डालें।
इसे अच्छी तरह से मिलाएं और ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया, सेव डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।