Dry Kala Chana Recipe: सावन के महीने में महिलाएं न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि लहसुन और प्याज से भी परहेज रखती हैं। इसलिए महिलाएं खाने के स्वादिष्ट ऑप्शन तलाशती हैं। क्योंकि रोज-रोज एक ही तरह का खाना खाकर महिलाएं बोर हो जाती हैं और भूख भी मिट जाती हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं हल्दी और पोषण से भरपूर फलहार शामिल करते हैं।
लेकिन अगर आप चने ज्यादा खाना पसंद करती हैं, तो आप काले चने की चटपटी चाट की ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए बिना प्याज के काले चने की चाट बनाने की बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप सावन के महीने में खा सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप 15 मिनट में बिना प्याज के चने बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- चने की मदद से बनाएं यह दो तरह की चाट रेसिपी, शाम की भूख हो जाएगी छूमंतर
Image Credit- (@Freepik and Youtube)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप घर पर बिना प्याज के इस तरह चटपटी चाट बनाकर तैयार कर सकती हैं।
काले चने की चाट बनाने के लिए सबसे पहले आप काले चने को 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
फिर इसे उबालने के लिए सेंधा नमक डालकर कुकर में रख दें और लगभग 3 सीटी के बाद गैस बंद कर दें।
साथ ही, आप आलू को भी उबालकर और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रख दें।
अब एक कढ़ाही में घी डालें और इसमें सभी सामग्री डालकर भून लें।
अब इसमें उबले आलू, चने और अन्य सामान भी डाल दें और इसे अच्छी तरह से पकने दें।
अब गैस बंद करें और इसे एक बाउल में निकालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।