काजू हलवा से लेकर शेक तक, करवा चौथ के लिए बनाएं ये डिशेज

काजू का उपयोग हमारे घरों में कई तरह की रेसिपी और डिशेज बनाने के लिए किया जाता है। स्वास्थ्य गुणों से भरपूर काजू का सेवन कई तरह के रोगों के लिए औषधी के समान बताया गया है। 

 
kaju ki kheer

काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसका सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। कई तरह की रेसिपी से लेकर मिठाई बनाने के लिए काजू का इस्तेमाल किया जाता है। काजू से न सिर्फ काजू कतली बनाई जाती है बल्कि हलवा, खीर, शेक और बर्फी समेत कई दूसरी डिश इससे बनाई जाती है। करवा चौथ का महापर्व आने वाला है, जो कि सभी सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास है। सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद एवं पति की पूजन के बाद ही व्रत खोलती है।

करवा चौथ के व्रत में महिलाओं को भरपूर एनर्जी की जरूरत होती है ऐसे में काजू एनर्जी के लिए बढ़िया ड्राई फ्रूट है। इसलिए आज हम आपको काजू से बनने वाली 3 रेसिपी के बारे में बताएंगे।

काजू हलवा

cashew dishes

काजू हलवा बनाने के लिए काजू को बारीक काट लें। अब धीमी आंच पर काजू को पैन या तवे पर पांच मिनट के लिए भून लें। काजू भूनने के बाद एक बर्तन में दूध डालकर गर्म होने दें। जब दूध में उबाल आ जाए तो चीनी डालकर चलाते रहें। दूध जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें भुने हुए काजू को पीसकर मिलाएं। केसर के धागेऔर इलायची पाउडर डालकर काजू को हलवा की कंसिस्टेंसी में आने तक पकाकर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: काजू से आप बना सकती हैं ये सारी चीजें, ट्राई करके देखें

काजू शेक

cashew dishes for karwa chauth

काजू शेक बनाने के लिए 10-15 काजू (काजू खान के फायदे) को दूध में भिगोकर रखें। दूध में जब काजू भिग जाए तो उसे मिक्सी में पीस लें। जब काजू स्मूथ पेस्ट में बदल जाए तो उसमें ठंडा दूध,चीनी और केसर डालकर एक बार फिर मिक्सी चलाएं। अब तैयार शेक को सर्विंग ग्लास में डालकर पीने के लिए सर्व करें। यह स्वादिष्ट काजू शेक आपके घर के बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आने वाला है। झटपट बनाएं और पीने के लिए सर्व करें।

काजू खीर

cashew dishes list

काजू खीर बनाने के लिए आपको चाहिए बारीक कटा हुआ बादाम (बादाम खाने के फायदे), काजू और मखाना। मखाने को दरदरा पीसकर घी में भून लें और दूध में डालकर उबाल आने तक पकाएं। मखाना पक जाए तो काजू और बादाम को भी डालें। लगातार कलछी चलाते रहें नहीं, तो तले में खीर चिपक कर जल सकता है। सभी के अच्छे से पकने के बाद खीर में शक्कर और इलायची पाउडर डालकर पकाएं और खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में तैयार करें बेक्ड मसाला काजू, नोट करें रेसिपी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP