लौकी खाना आप भी कर सकते हैं पसंद, ट्राई करें 3 लजीज रेसिपी

अगर आपको भी लौकी की सब्जी पसंद नहीं है तो इन 3 स्वादिष्ट रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं। इन रेसिपीज को ट्राई करने के बाद उंगलियां चाटते रह जाएंगे। 

bottle gourd recipes in hindi

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसे बहुत से लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। ग्रेवी वाली या सूखी सब्जी बनाती है फिर भी इसे कई लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन कई लोगों का मानना है कि लौकी सेहत के लिए बेस्ट होती है, इसलिए इसे किसी न किसी रूप में लौकी को आहार में ज़रूर शामिल करना चाहिए।

ऐसे में अगर आपको भी लौकी की सब्जी पसंद नहीं है तो फिर आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। जी हां, इस लेख में हम आपको लौकी से बनने वाली 3 ऐसी लजीज रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक बार ट्राई करने के बाद आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। आइए जानते हैं।

लौकी से दुधी भाजी बनाएं

bottle gourd recipes

सामग्री

लौकी-250 ग्राम, नारियल-1/3 कप कद्दूकस किया हुआ, तेल-2 चम्मच, हरी मिर्च-2, प्याज-1/2 कटा हुआ, नमक-स्वादानुसार, हींग-1 चुटकी

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले लौकी को छीलकर अच्छे से साफ कर लें और मीडियम पीस में काट लें।
  • इधर एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें लौकी और प्याज को डालकर कुछ देर भून लें।
  • इसके बाद इसमें हींग, हरी मिर्च और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसे ढक्कन को ढककर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब लौकी नरम हो जाए तो उसमें कद्दूकस नारियल को डालकर कुछ देर पका लें।

लौकी का हलवा बनाएं

easy bottle gourd recipes in hindi

सामग्री

घी-4 चम्मच, लौकी- 2 कप कद्दूकस की हुई, चीनी-4 चम्मच, इलायची-2-3, ड्राई फ्रूट्स-1/2 कप, होल मिल्क-2 कप

बनाने का तरीका

  • हलवा बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।
  • इधर के कढ़ाही में घी को डालकर गर्म करें और इसमें लौकी को डालकर कुछ समय के लिए भून लें।
  • अब इसमें होल मिल्क को डालकर कुछ देर भून लें।(घर पर तैयार करें देसी स्टाइल पिज्जा)
  • जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छे से पका लें।
  • जब हलवा के किनारे-किनारे से घी छोड़ने लगे तो गैस को बंद कर दें।

लौकी की पूरी

bottle gourd recipes at home

सामग्री

लौकी-2 कप कद्दूकस, धनिया पत्ता-2 चम्मच, हींग-1 चुटकी, नमक-स्वादानुसार, तेल-2 कप, आटा-5 कप

बनाने का तरीका

Recommended Video

  • सबसे पहले लौकी को छीलकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।
  • इधर एक बर्तन में आटे को रखकर ज़रूर के हिसाब से पानी को डालकर अच्छे से गूंथ लें।
  • अब कद्दूकस लौकी को आटे में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आटे में नमक, हींग और धनिया पत्ता को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इधर एक कढ़ाही में तेल को डालकर गर्म कर लें।(ढाबे जैसा मटर पनीर)
  • अब आटे में से लेकर पूरी के आकार में बेल और तेल में डालकर डीप फ्राई कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP