herzindagi
biryani masala making and storing tips in hindi

बिरयानी में जायका लाएगा यह मसाला, तैयार करने के देसी ट्रिक्स जानें

अगर आप घर पर हैदराबादी, लखनवी, यखनी बिरयानी को बनाना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ इस मसाले की जरूरत होगी। बता दें कि यह एक जादुई मसाला है, जिसे बनाने के लिए हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 16:00 IST

बिरयानी.....उफ्फ नाम सुनते ही मुंह में पानी आ गया और भूख लगने लगी। लेकिन जब हम मंगवाने के बारे में सोचते हैं तो सोच में ही पड़ जाते हैं। चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, लखनवी बिरयानी, कीमा बिरयानी..वैरायटी इतनी हैं कि नाम जुड़ते ही जाएंगे, लेकिन लिस्ट खत्म नहीं होगी। हम भारतीय तो फिर होते ही चटोरे हैं। 

भारत में बिरयानी तो हर जगह मिलती है, लेकिन हर राज्य में बिरयानी अलग तरह से बनती है और उसके नाम भी अलग होते हैं जैसे- हैदराबादी बिरयानी, लखनऊ बिरयानी आदि। मगर बिरयानी कोई भी हो जब हम खाने बैठते हैं, तो एक नहीं, दो नहीं बल्कि बिरयानी की तीन प्लेट खा जाते हैं। लेकिन जब बनाने की बात आती है, तो हम बना नहीं पाते। 

अगर बना भी लेते हैं, तो वैसे स्वाद नहीं आ पाता। काफी मेहनत करने के बाद भी हम हैदराबादी बिरयानी, लखनवी बिरयानी नहीं बना पाते। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हमारा बताया गया मसाले का इस्तेमाल करें। इस मसाले को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है, कैसे? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

कैसे तैयार करें बिरयानी मसाला? 

How do you store biryani masala,

बिरयानी मसाला तैयार करने के कई तरीके हैं। मगर यह तरीका बहुत की यूनिक और पारंपारिक है। इसे तैयार करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस हमारी बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें- बिरयानी है बनानी तो इस बार ट्राई करें टेस्ट से भरपूर 'मालाबार चिकन बिरयानी', जानें रेसिपी

सामग्री 

  • कसूरी मेथी- 1 चम्मच
  • जीरा- 1 चम्मच
  • धनिया- 1 चम्मच
  • काली मिर्च- 2 चम्मच
  • हरी इलायची- 5
  • काली इलायची- 3
  • दालचीनी- 1 चम्मच
  • जायफल- 1 छोटा टुकड़ा
  • सौंफ- 1 चम्मच
  • जावित्री- 1 चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च- 3 
  • दही- 1 कप
  • प्याज- 1 (बारीक कटी हुई)

विधि 

  • बिरयानी मसाला बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार कर लें।
  • फिर एक पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। गर्म करने के बाद सूखे मसाले डालें और लगातार चलाते रहें। 
  • दस से पंद्रह सेकंड तक ही सेंके और जब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें। अब इसमें दालचीनी, जीरा, लौंग मिलाएं और इन्‍हें भी सेक लें।
  • अब इन मसालों को ठंडा होने दें। जब मसाले ठंडे हो जाए तो उन्हें मिक्सर में डालें और पीसकर पाउडर बना लें। 
  • पाउडर बनाने के बाद इसमें दही और प्याज को काटकर मिलाएं। मसाला मिलाने के बाद बिरयानी बनाते वक्त इस्तेमाल करें।

बिरयानी बनेगी मसालेदार

How do you store biryani masala in hindi

यह मसाला कोई आम मसाला नहीं है, बल्कि इससे आप कई तरह की बिरयानी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चीजें करनी होंगी। पहली यह कि मसालों का पाउडर अखनी बिरयानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, दही और प्याज वाले मसाले से अचारी या मसालेदार बिरयानी तैयार की जा सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें- बिरयानी हो जाती है चिपचिपी तो इन ट्रिक्स से बनाएं खिली-खिली

बिरयानी मसाला बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

How do you store biryani

  • अगर आप सच में चाहते हैं कि बिरयानी मसाले का टेस्ट गजब का आए, तो कोशिश करें फ्रेश इंग्रीडिएंट्सइस्तेमाल करने की।  
  • बिरयानी मसाला बनाने के लिए साबुत मसालों को पीसने से पहले उन्हें भूनना जरूर चाहिए। ऐसा करने से उनका स्वाद दोगुना गुना बढ़ जाता है। 
  • बिरयानी मसाला में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में मार्केट से पिसे हुए मसाले लाने की गलती न करें। कोशिश करें जीरा, धनिया, इलायची, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च आदि साबुत ही लाएं। 
  • एक बार जब आपका मसाला ठंडा हो जाता है और आप उसे ग्राइंडर में एक समान रूप से पीस लेते हैं तो उसके बाद मसाले को सही तरह से स्टोर करना भी बेहद जरूर होता है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

 

Image Credit- (@Freepik) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।