herzindagi
Biryani Making Tips in Hindi

बिरयानी हो जाती है चिपचिपी तो इन ट्रिक्स से बनाएं खिली-खिली

बिरयानी के चावल अगर अलग-अलग न हों तो सारा मूड खराब हो जाता है, लेकिन इन टिप्स से आप बिरयानी बिल्कुल परफेक्ट बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-18, 14:50 IST

मैं मान ही नहीं सकती कोई यह कह दे कि उन्हें बिरयानी बिल्कुल भी पसंद नहीं है...हे कोई ऐसा? शायद ही कोई हो, क्योंकि बिरयानी है ही ऐसी डिश जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बिरयानी वेज हो या नॉन वेज...हम भारतीय होते ही चटोरे हैं।

इसलिए कहीं बाहर जाने का प्लान हो...पार्टी करने के लिए जाना हो..वीकेंड पर फ्रेंड्स के साथ गप्पे मारने हो...बिरयानी हमारी फूड लिस्ट में जरूर शामिल होती है। हालांकि, सबका बिरयानी बनाने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन हर कोई परफेक्ट बिरयानी नहीं बना सकता। हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे, जिनकी बिरयानी चिपचिपी बनती है या बाहर जैसा स्वाद नहीं आता।

अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो बाहर जैसी बिल्कुल परफेक्ट बिरयानी बना सकती हैं। जी हां, आज हम 'फूड स्कूल सीरीज' में कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

चावल में पानी की मात्रा का रखें ध्यान

How to make perfect chicken biryani

  • बिरयानी के चावल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पानी। अगर बिरयानी में पानी ज्यादा हो जाएगा, तो यह चिपचिपी हो जाएगी। गिली या चिपचिपी बिरयानी खाने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है।
  • इसलिए बिरयानी में पानी की सही मात्रा का ध्यान रखें और इस बात का अंदाजा चावल की प्रकृति के आधार पर करें क्योंकि सेला चावल और बासमती चावल में पानी की मात्रा अलग-अलग होती है।

यखनी कैसे तैयार करें?

Easy tips to make biryani

  • बिरयानी में यखनी की बहुत अहम भूमिका होती है। अगर आपकी यखनी सही नहीं होगी तो बिरयानी में स्वाद नहीं आएगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप यखनी में मसाले और मीट की बराबर मात्रा में ध्यान रखें।
  • यखनी बनाने के लिए अगर आप सौंफ-धनिया का इस्तेमाल कर रही हैं, तो दोनों की मात्रा का ध्यान रखें।
  • यखनी में साबुत लहसुन का इस्तेमाल करें और अदरक बहुत ही कम डालें। वर्ना आपकी यखनी स्वादिष्ट नहीं बनेगी।
  • यखनी में तमाम मसाले और सौंफ-धनिया एक कपड़े की पोटली में बांधकर इस्तेमाल करें। साथ ही, पानी की मात्रा का ध्यान रखें और इस पानी का इस्तेमाल बिरयानी बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बिरयानी है बनानी तो इस बार ट्राई करें टेस्ट से भरपूर 'मालाबार चिकन बिरयानी', जानें रेसिपी

अपनाएं दादी मां के टिप्स

  • अगर आप चाहती हैं कि बिरयानी में बाहर जैसा स्वाद आए तो अचार का इस्तेमाल करें।
  • बिरयानी में तड़का लगाते वक्त सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि घी बिल्कुल भी न डालें।
  • बिरयानी का स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर के साथ-साथ दही का इस्तेमाल करें। आप दही मीट या चिकन के साथ डाल सकती हैं।

न करें ये गलतियां

Biryani cooking tips in hindi

  • बिरयानी को पतीली में बनाने की बजाय कुकर में बनाएं क्योंकि इससे चावल बिल्कुल किला-खिला बनेगा।
  • अगर आप ते वाली बिरयानी बना रही हैं, तो मीट और चावल को एक साथ न बनाएं। इसके लिए पहले चावल को पहले उबाल लें और फिर इस्तेमाल करें।
  • कई लोग बिरयानी में लाल मिर्च का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप हरी मिर्च डालें।

कैसे तैयार करें बिरयानी?

How to make biryani at home

सामग्री

  • बासमती चावल- 500 ग्राम
  • सौंफ-धनिया- 1 कप
  • चिकन- 750 किलो
  • हरी मिर्च- 4 चम्मच
  • काली मिर्च- 3 चम्मच
  • अदरक पेस्ट- 3 चम्मच
  • लहसुन पेस्ट- 3 चम्मच
  • धनिया पत्ता- 2 चम्मच
  • प्याज-1 किलो
  • दही- 250 ग्राम
  • टमाटर- 250 ग्राम
  • इलायची- 5
  • दालचीनी- 5
  • तेज पत्ता- 10
  • दूध- 250 ग्राम
  • जीरा- 3 चम्मच
  • तेल- 4 चम्मच
  • तेल- 3 कप
  • काजू, किशमिश- 100 ग्राम
  • पुदीना पत्ता- 20 ग्राम
  • हल्दी- 3 चम्मच
  • केसर- 1 चुटकी
  • नमक- स्वादानुसार
  • गरम मसाला- 2 चम्मच

इसे ज़रूर पढ़ें-भारत में सर्व की जाती हैं कई तरह की बिरयानी, आप भी स्वाद लेना न भूलें

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चावल को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें और मीट को धोकर रख लें।
  • अब एक कुकर में पानी, मीट, लहसुन की कलियां और सौंफ-धनिया को पोटली बनाकर लगभग 2 सीटी आने तक पका लें।
  • अब दूसरे कुकर में कटी हुई प्याज और टमाटर को डालें और हल्का ब्राउन कर लें। जब प्याज ब्राउन हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, दही, हल्दी पाउडर, इलायची और नमक को डाल दें।
  • जब मसाला पक जाए तो इसमें यखनी डाल दें और चावल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर 15 से 20 मिनट तक पकने दें।
  • जब चावल पक जाएं तो ऊपर से कलर डालें और 5 मिनट तक ढककर पकाएं। बस आपकी बिरयानी तैयार है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।