भारत में बिरयानी तो हर जगह मिलती है। लेकिन, अगर ये सवाल किया जाए कि भारत में सबसे अधिक लोग कहां पर बिरयानी खाते हैं? तो, अधिकतर लोग हैदराबाद और लखनऊ का ही नाम लेंगे। खैर, अगर आप किसी खास मौके पर लंच या डिनर के लिए बिरयानी बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो दक्षिण भारत के केरल राज्य की प्रसिद्ध बिरयानी 'मालाबार चिकन बिरयानी' को ज़रूर शामिल करें। आपने कई तरीके की बिरयानी खाई होगी लेकिन, अगर एक बार आप मालाबार चिकन बिरयानी खाएंगे तो इसका स्वाद शायद ही कभी भूल पाएंगे। यह देखने में जितनी लाजवाब लगती है उससे कई गुना अधिक स्वादिष्ट होती है। यहीं वजह है कि इस बिरयानी के चर्चे देश के हर राज्य से लेकर विदेशों तक हैं। आपको इसे बनाने के लिए कौन से मसाले और सामग्री चाहिए और इसे कैसे बनाना है ये ज़रूर जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं मालाबार चिकन बिरयानी की रेसिपी के बारे में।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों