herzindagi
how to prevent fruit spoilage naturally

डलिया ही नहीं फ्रिज में रखे फल भी हो रहे हैं खराब? स्टोर करने का तरीका हो सकता है गलत.. अपनाएं ये देसी नुस्खा हफ्ते भर रहेंगे एकदम फ्रेश

Fruit Storage Tips: क्या डलिया में फल खराब हो रहे थे और आपने उन्हें उठाकर फ्रिज में रख दिया। लेकिन इसके बाद भी फलों का हाल जस का तस बना हुआ है। अगर हां, तो इसके पीछे का मुख्य कारण फल को स्टोर करने का तरीका है। चलिए नीचे लेख में जानिए फलों को हफ्तेभर तक एकदम फ्रेश कैसे रख सकते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 15:44 IST

How to Keep Fruits Fresh Longer: 'ये क्या हो गया, मैंने तो सोचा था कि आज फल खरीदा है, तो पांच-छह दिन आराम से खा पाऊंगी। लेकिन ये तो खराब हो गए हैं।' इस समस्या से बचाकर रखने के लिए मैंने इन्हें उठाकर फ्रिज में रखा। लेकिन इसके बाद भी ये खराब हो गए। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत हो रही है, तो बता दें कि आपके फल को स्टोर करके रखने का तरीका गलत है। अगर फलों को रखते समय उन्हें सही से नहीं रखा गया है तो उन पर काले- भूरे धब्बे नजर आने लगते हैं। अब ऐसे में कई बार लोग फल को लाने के एक से दो दिन में काट कर खा लेते हैं ताकि उन्हें फेंकना न पड़े। पर आपको बता दें आप इसे रखते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखती हैं, तो इन्हें न केवल फ्रेश रख सकती हैं बल्कि खराब होने से भी रख सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको फलों को स्टोर करने का देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो फलों को सड़ने गलने से रोकने का काम करेगा।

फल जल्दी क्यों खराब होते हैं?

how to keep fruits fresh longer

आमतौर पर फल खरीदते समय हम सभी एक-एक फल को चुनकर दुकान से खरीदते हैं। लेकिन अगर इन्हें ठीक से न रखा जाए तो उनकी ताजगी नहीं रखती है। अक्सर लोग फलों को सीधे फ्रिज में ऐसे ही डाल देते हैं जो उनकी शेल्फ लाइफ को कम कर देता है। बता दें कि कुछ फल ऐसे होते हैं, जो गैस रिलीज करते हैं जिससे आसपास रखे अन्य फल खराब हो जाते हैं। इसके कारण वे या तो जल्दी पक जाते हैं या गलने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होंगे ड्राई फ्रूट्स खराब, जानें उन्हें स्टोर करने के स्मार्ट तरीके

फल को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए कैसे स्टोर करें?

fruit ko kaise karein store

फल को स्टोर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। नीचे प्वाइंट में जानें इन्हें रखने का सही तरीका-

  • आमतौर पर हम सभी फल में केला, सेब और अन्य सीजनल फल जरूर खरीद कर लाते हैं। अब ऐसे में केला को अलग स्टोर करें। बाकी फलों के साथ इसे भूलकर भी न रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि केले एथिलीन गैस छोड़ते हैं जो आसपास रखे फलों को जल्दी पकाती या उन्हें खराब कर देती है। इसलिए केले को कभी भी दूसरे फलों के साथ न रखें।
  • केले को खुली जगह पर लटकाकर रखें या केले के डंठल को प्लास्टिक रैप या एल्यूमीनियम फॉइल से लपेट कर रखें।
  • कई बार लोग बाजार से फल लाने के बाद उन्हें धुलकर सुखाकर स्टोर करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह गलत तरीका है। फल को अगर आप लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहती हैं, तो उन्हें धुलें। जब खाना या काटना जरूरत के हिसाब से उन्हें धुलें।
  • फलों को रखने के लिए अलग एयर टाइट कंटेनर या रैक चुनें। सब्जी या अन्य चीजों के साथ इन्हें स्टोर न करें। अगर आप बाजार से कटे हुए फलों को लेकर आए हैं, तो उन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • कटे हुए सेब या नाशपाती पर थोड़ा सा नींबू का रस भी छिड़क सकते हैं। नींबू में मौजूद एसिड ऑक्सीकरण को धीमा कर देता है जिससे फल काले नहीं पड़ते।

इसे भी पढ़ें- पके हुए फलों को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये अमेजिंग टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।