herzindagi
how to keep tomatoes fresh

Tomato Storage Tips: रुकिए जरा! न हो परेशान, बिना फ्रीज के भी 1 हफ्ते तक टमाटर को रख सकती हैं फ्रेश... बस इस चीज से लपेटें

How to store tomatoes without fridge: बाजार से खरीद कर लाए गए टमाटर को कई बार 2-4 दिन में ही गलने और खराब होने लगते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। बता दें कि इसके पीछे का मुख्य कारण इसे सही स्टोर न करना है। नीचे लेख में हम आपको 1 ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप टमाटर को हफ्ते भर के लिए एकदम फ्रेश रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 18:13 IST

Easy Trick To Store Tomato 1 Week: वर्तमान में अधिकतर घरों में आपको आराम से फ्रिज देखने को मिल जाएगी। आसान भाषा में कहें, तो यह खाने की चीजों को स्टोर करने और फ्रेश रखने के लिए एक जरूरी उपकरण बन गया है। लेकिन अगर लंबे समय के लिए लाइट न हो तो इसमें रखी चीज भी खराब होने की कगार पर आ जाती है। सब्जियों के बढ़ते भाव या बार-बार आने जाने की मेहमान से बचने के लिए लोग हफ्ते भर की सब्जी इकट्ठा खरीदकर ले आते हैं। अब ऐसे में अगर इन्हें सही से स्टोर करके न रखा जाए, तो फ्रिज में भी ये सड़ने लगती हैं खासतौर से टमाटर।

आमतौर लोग टमाटर खरीदकर लाने के तुरंत बाद इन्हें फ्रिज में डाल देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से टमाटर फ्रेश रहेंगे। लेकिन जब 3-4 दिन देखते हैं, तो नीचे दबे टमाटर से स्मेल या गलने-पिचपिचाने जैसी चीजें देखने को मिलती है। बता दें कि ऐसे में इन्हें बाहर निकालकर रखना ज्यादा सही होता है। अब यकीनन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि जब टमाटर फ्रिज में सड़ गए है, तो बाहर कैसे सही रहेंगे। रुकिए इस लेख में आज हम आपको 1 ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप टमाटर को 2-4 दिन नहीं बल्कि हफ्ते भर एकदम फ्रेश रख सकती हैं।

टमाटर को फ्रेश रखने के लिए क्या करें?

How long can you keep tomatoes unrefrigerated

अगर आप 1 किलो से ज्यादा टमाटर ले रही हैं, तो इसे खरीदते समय खास ध्यान दें। कोशिश करें कि टाइट और बिना किसी दाग-धब्बे वाले टमाटर लें। अगर आप गले या लूज टमाटर खरीदती है, तो ये जल्दी खराब हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें खरीदते समय इसका सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। खरीद कर इन्हें एक जगह स्टोर करने के बजाय थोड़े ज्यादा स्पेस में रखें। प्याज और आलू के साथ इन्हें बिल्कुल न रखें।

बिना फ्रिज के टमाटर को कैसे स्टोर करें?

फ्रिज में टमाटर रखने से उनका स्वाद बदल जाता है। अब ऐसे में अगर आप इन्हें बिना फ्रिज के स्टोर करना चाहती हैं। लेकिन खराब होने के डर से इन्हें तुरंत फ्रिज में डाल देती हैं, तो बता दें कि आप नीचे बताए गए अखबार वाले हैक से इन्हें हफ्ते भर फ्रेश रख सकती हैं। जानिए कैसे करें इस हैक का इस्तेमाल

जरूरी सामान

How to keep tomatoes fresh longer after cutting

  • ब्राउन पेपर
  • नमक
  • हल्दी
  • पानी

इसे भी पढ़ें- Tomato Storage Tips: गर्मियों में पंकज भदौरिया की इस ट्रिक से स्टोर करें टमाटर, 10 दिनों तक रहेंगे फ्रेश

स्टोर करने का सही तरीकाWhat is the best way to preserve fresh tomatoes

  • टमाटर को लंबे समय फ्रेश रखने के लिए सबसे पहले ब्राउन पेपर लें।
  • अब टमाटर को सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछे।
  • चारों तरफ घुमा कर देखें कि टमाटर में कही पर पानी या दाग-धब्बे तो नहीं है।
  • इसके बाद टमाटर को ब्राउन पेपर में लपेट कर रखें।

दूसरा तरीका

  • अगर आपके पास ब्राउन पेपर नहीं है, तो टमाटर को स्टोर करने के लिए हल्दी और नमक वाले पानी का पेस्ट लगाकर स्टोर करें।
  • इसके लिए एक कटोरी में पानी लेकर इसमें हल्दी और नमक डालें।
  • अब इसे चम्मच की मदद से मिक्स करते हुए घोले।
  • टमाटर की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी निकल जाती है।
  • इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर पोंछे और गत्ते के डिब्बे में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें- Tomato Storing Tips: दाम बढ़ने से पहले टमाटर लाकर करें ये काम, कई हफ्तों तक नहीं होंगे खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
टमाटर को बिना फ्रिज के स्टोर करने के लिए क्या करें?
टमाटर को हफ्ते भर फ्रेश रखने के लिए इसे ब्राउन पेपर में लपेट कर रखें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।