Is there a way to clean used oil: घर में मेहमान आ जाए, तो पूड़ियां और पकौड़े बनाने ही पड़ते हैं। इन्हें बनाने के लिए बहुत ज्यादा तेल इस्तेमाल करना पड़ता है। पूड़ियां डीप फ्राई करनी पड़ती हैं। इसके लिए कड़ाही में बहुत सारा तेल डालना पड़ता है। वहीं, जब पूड़ी और पकौड़े तल जाए, तब काफी सारा तेल कड़ाही में बचा रह जाता है। इस तेल को किसी दूसरे काम के लिए भी इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। दरअसल, इस्तेमाल किया हुआ तेल काफी गंदा नजर आने लगता है।
तलने के बाद बचे हुए तेल को ना फेंकने का मन करता है और ना ही उसका इस्तेमाल करने है। इस तरह के तेल को स्टोर करना भी बेकार ही साबित होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज हम आपको एक ऐसी वायरल ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप बचे हुए तेल को फिर से साफ करके इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, क्या पुराना तेल साफ किया जा सकता है?
यह भी देखें- Kitchen Hack: मिल गया जले हुए तेल को साफ करने का आसान तरीका, आप भी आजमाएं
अगर आपके पास पहले से बचा हुआ तेल हैं, तो आप उसे गरम करें। तेल में कच्चे आलू का स्लाइस डालें। इसके साथ ही आपको जो भी चीज फ्राई करनी है, उसे भी तेल में डालें। इस तरीके से तेल में कुछ भी तलने से वो हमेशा साफ रहता है। वायरल वीडियो को मुताबिक, आलू एक स्पंज की तरह काम करता है। इसे तेल में डालते ही यह उसके अंदर मौजूद गंदगी को सोंख लेता है। इसमें मौजूद स्टार्च तेल को काला होने से रोकता है।
अब आपके मन में भी यही सवाल होगा कि तेल में आलू डालने पर वह कुछ ही देर में जल सकता है। जी हां, आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं। ऐसे में आपको थोड़ी देर में आलू की स्लाइस को चेंज करना होगा। इसे तरीके से आपको तेल फ्राइंग के समय गंदा नहीं होगा।
आप तेल की गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और अरारोट में पानी डालकर उसका घोल बनाकर डाल सकते हैं। इसे तेल में डालकर गैस ऑन कर दें। इसे कुछ देर में घोल गाढ़ा हो जाएगा। इस तरह से सारी गंदगी इसी घोल में चिपक जाएगी और आपका तेल भी साफ हो जाएगा।
यह भी देखें- कढ़ाई में बचे हुए तेल को दोबारा इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, कीड़े-मकोड़ों से मिल सकता है छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।