herzindagi
how to clean mirrors

क्या आप जानती हैं शीशे पर कच्चे आलू का छिलका रगड़ने से क्या होता है?

क्या आपके घर के शीशे बार-बार गंदे हो जाते हैं? क्या आप शीशे की खिड़कियां और मिरर साफ कर-करके थक गई हैं? तो यहां आज एक ऐसी ट्रिक हम बताने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-15, 17:11 IST

घर की साफ-सफाई रखना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। घर की एक-एक चीज को चमचमाता रखने के लिए खूब मेहनत लगती है। भले ही हम घर में रोज डस्टिंग और झाड़ू-पोछा करें, लेकिन कुछ चीजों को खास केयर की जरूरत होती है। उनमें से एक घर की कांच की खिड़कियां, दरवाजे और शीशे होते हैं।

कांच की खिड़कियों, दरवाजों और शीशों को भले ही रोज कपड़े से साफ किया जाए, लेकिन हफ्ते में एक बार उन्हें अच्छे से क्लीन करना पड़ता ही है। क्योंकि धूल-मिट्टी जमने से कांच की खिड़कियों-दरवाजों और शीशों पर लाइनें पड़ जाती हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अब जाहिर-सी बात है कि कांच की खिड़कियों-दरवाजों और शीशों को साफ करना आसान काम नहीं है, इन्हें चमकाने में खूब मेहनत और समय लगता है।

कांच की खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने के लिए ज्यादातर लोग गीले न्यूजपेपर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यह तरीका भी काम आसान नहीं कर पाता है। ऐसे में उन टिप्स की जरूरत होती है, जो आपकी समस्या का मिनटों में हल निकाल दें।

क्या आलू के छिलके कर सकते हैं कांच की खिड़की-दरवाजे और शीशों को साफ? 

How do you make a mirror crystal clear

यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप आलू के छिलकों से घर की शीशे, कांच की खिड़की और दरवाजों को साफ कर सकती हैं। सफाई के लिए आपको सबसे पहले कुछ आलू लेने होंगे। अब आलू को पहले अच्छी तरह से धो लें, जिससे उसपर कोई मिट्टी ना रह जाए। 

इसे भी पढ़ें: खिड़कियों के शीशे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर, मार्केट जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

शीशे, कांच की खिड़की और दरवाजे साफ करने के लिए आलू को चाकू या पिलर की मदद से छिलें। अब आलू के छिलके के अंदर वाले हिस्से को शीशे पर हल्के हाथ से रगड़ें। आप चाहें तो छिलकों के साथ-साथ आलू के कटे हिस्सों का भी सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं।

कुछ देर के लिए आलू और छिलकों के रस को शीशों और कांच की खिड़की-दरवाजों पर लगा रहने दें। 5-10 मिनट के बाद शीशे पर पानी डालें। अगर आप पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं, तो एक सूती कपड़ा लें और उसे पानी में भिगोकर शीशा साफ करें। गीले कपड़े का इस्तेमाल करने के बाद एक सूखे और मुलायम कपड़े से शीशे को पोंछकर सुखा लें।

क्यों है आलू के छिलके असरदार? 

How to remove mirror stains

  • स्टार्च: आलू के छिलकों में भरपूर मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जो एक प्राकृतिक पॉलिश की तरह काम करता है। आलू की छिलकों की मदद से शीशे, कांच की खिड़की और दरवाजों में चमक आ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: घर पर लगे शीशे को साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये हैक्स

  • नेचुरल ऑयल: आलू और उसके छिलके के रस में नेचुरल ऑयल मौजूद होता है, जो शीशे पर लगे हल्के दाग-धब्बों को आसानी से हटा देता है। 

  • स्क्रैच का खतरा कम: आलू में किसी तरह की शॉर्प चीज नहीं होती है, जिसकी वजह से शीशे या कांच पर स्क्रैच का खतरा बहुत कम होता है। शीशे और कांच के खिड़की-दरवाजों को साफ करते समय स्क्रैच का खतरा सबसे ज्यादा होता है, ऐसे में आलू और उसके छिलकों से सफाई करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आलू के छिलकों से सफाई करते समय ध्यान रखें कि ज्यादा जोर ना लगाएं। ज्यादा जोर लगाने से शीशे पर स्क्रैच आ सकता है या फिर यह टूट भी सकता है। 

  • अगर आपके घर का शीशा या कांच की खिड़की-दरवाजे बहुत ज्यादा गंदे हैं और उन पर जिद्दी दाग-धब्बे लगे हैं, तो आलू या उसके छिलके शायद कारगर साबित न हों। ऐसे में आप ग्लास क्लीनर की मदद ले सकती हैं। 

  • अगर आपके घर के शीशों या खिड़की-दरवाजों के कांच पर किसी खास तरह की कोटिंग है, तो आलू या उसके छिलकों का रस इस्तेमाल करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ लें। जिससे आपको बाद में किसी भारी नुकसान का सामना ना करना पड़े।

शीशे, कांच की खिड़की-दरवाजों पर आलू का छिलका रगड़ने से क्या होता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।