लकड़ी के फर्नीचर की उड़ गई है रंगत? छोटा-सा नींबू करेगा वुड पॉलिश बनाने में ऐसे मदद

लकड़ी के फर्नीचर की रंगत उड़ गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब छोटा-सा नींबू घर पर ही वुड पॉलिश बनाने में आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि नींबू से कैसे वुड पॉलिश बनाई जा सकती है।
How to make wood furniture polish at home

क्या आपके घर के लकड़ी के फर्नीचर की रंगत उड़ गई है? क्या आपके पास बाजार से तरखान को बुलाकर फर्नीचर पॉलिश करने का टाइम नहीं है? क्या आप हानिकारक केमिकल से बनी पॉलिश का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं? अगर इन सवालों पर आपका जवाब हां है, तो यहां आपको आसान तरह से वुड पॉलिश बनाने का तरीका बताया जा रहा है, जिससे आपके घर का फर्नीचर सस्ते में चमक जाएगा।

लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के लिए बाजार में तरह-तरह की वुड पॉलिश आती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं एक छोटा-सा नींबू भी फर्नीचर चमकाने में आपकी मदद कर सकता है। नींबू में ऐसा प्राकृतिक तेल होता है, जो लकड़ी को चमकाने के साथ-साथ उसे नमी और खरोंच से भी बचाता है। आइए, यहां जानते हैं कि नींबू की मदद से वुड पॉलिश कैसे बनाई जा सकती है।

घर पर नींबू से कैसे बना सकते हैं वुड पॉलिश?

How do I get my wood furniture to shine again

नींबू और ऑलिव ऑयल

अगर आप बाजार की महंगी और केमिकल वाली वुड पॉलिश का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो नींबू और ऑलिव ऑयल से फर्नीचर चमकाने वाला घोल बना सकती हैं। इसके लिए आपको 1 कप ऑलिव ऑयल और आधा कप नींबू रस की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे करें अपने लेदर फर्नीचर की सफाई, लंबे समय तक रहेंगे सुरक्षित

  • नींबू और ऑलिव ऑयल वाली वुड पॉलिश बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें तेल और नींबू का रस डालकर मिलाएं।
  • नींबू और ऑलिव ऑयल के मिक्सचर में मुलायम कपड़ा डालकर डिप करें। अब इस कपड़े को लकड़ी के फर्नीचर पर एक ही लाइन में रगड़ें। नींबू और ऑलिव ऑयल के मिक्सचर को लगाने के बाद एक अन्य सूखे कपड़े से फर्नीचर को साफ करें।

नींबू और नारियल का तेल

नींबू में ऐसे एजेंट्स होते हैं, जो चमक देने के साथ-साथ क्लीन भी करते हैं। वहीं नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से कंडीशनिंग करने में मदद मिलती है। अगर आपके घर के लकड़ी के फर्नीचर की रंगत उड़ गई है, तो आप नींबू और नारियल के मिक्सचर भी लगा सकती हैं।

वुड पॉलिश बनाने के लिए एक-चौथाई नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच नींबू का रस चाहिए होगा। तेल और नींबू के रस को पहले एक कटोरे में डालकर मिक्स कर लें और फिर एक मुलायम कपड़े से फर्नीचर पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। तेल और नींबू के मिक्सचर को कुछ मिनट लगा रहने देने के बाद सूखे कपड़े से साफ कर दें।

नींबू और अलसी का तेल

What chemical is used to make furniture polish

फर्नीचर चमकाने में अलसी का तेल भी मददगार साबित हो सकता है। अलसी का तेल कोल्ड प्रेस्ड और अनरिफाइंड होता है, जो नेचुरल वुड की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। वुड पॉलिश बनाने के लिए आपको एक-चौथाई कप अलसी का तेल और 2 चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ

सामग्री लेने के बाद अलसी का तेल और नींबू का रस अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे मुलायम कपड़े की मदद से फर्नीचर पर लगाएं। अलसी के तेल और नींबू वाली वुड पॉलिश को 10 मिनट फर्नीचर पर लगा रहने दें और आखिरी में एक साफ कपड़े से पोछ दें।

मोम और तेल

फर्नीचर चमकाने में मोम और तेल भी आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, लकड़ी की सतह पर मोम एक ठोस परत बना लेता लहै। यह परत लकड़ी को चमकदार बनाने के साथ-साथ खरोंच और धूल से भी बचाती है। वहीं तेल, लकड़ी में जाकर चमकदार बनाता है और ड्राई होने से भी बचाता है। वुड पॉलिश बनाने के लिए आपको एक एक-चौथाई कप बीज वाली मोम और आधा कप नारियल के तेल की जरूरत होगी।

सामग्री इकठ्ठा करने के बाद एक कटोरे में मोम और तेल डाल लें और फिर उसे गैस पर रखकर पिघाल लें। मोम और तेल के मिक्सचर को ठंडा होने के लिए रख दें और थोड़ी देर बाद हल्की परत फर्नीचर पर लगाएं। मोम और तेल की परत लगाने के बाद मुलायम कपड़े से साफ करें।

घर पर वुड पॉलिश कैसे बनाई जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP