घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ

क्या समय की कमी की वजह से घर की अच्छे से  सफाई नहीं कर पा रही हैं? क्या गंदा घर देखकर आप परेशान हुए जा रही हैं? तो यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जिससे आप 2 घंटे में पूरा घर चकाचक साफ कर सकती हैं। 
how to clean dirty house fast

साफ-सफाई करना कई लोगों को बहुत मुश्किल और समय लेने वाला लगता है, लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। घर को अच्छे से और फटाफट साफ करने के लिए बस कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपनाने की जरूरत होती है। अगर आपके 2 घंटे का समय है और आप पूरा घर साफ करना चाहती हैं, तो सबसे पहले एक प्लान तैयार कर लें कि क्या-क्या और कितना समय कहां देना है।

पूरे घर की सफाई 2 घंटे में कैसे करें?

काम करें डिवाइड

can you clean a whole house in  hours

सफाई में जुटने से पहले घर को छोटे हिस्सों में बांट लें, जैसे- किचन, लिविंग रूम, बाथरूम और बेडरूम। पहले एक कमरे की सफाई करें और फिर दूसरे कमरे में जाएं। घर में सफाई की शुरुआत आप किचन से कर सकती हैं। इसके लिए तय करें कि आपको 20 मिनट में किचन में बर्तन, काउंटर और स्टोव को साफ करना है। फिर किचन के फर्श पर झाड़ू और पोछा लगा दें।

इसे भी पढ़ें- एक नींबू की मदद से करें घर में मौजूद इन 5 चीजों की सफाई

कपड़े और बिखरा सामान समेंटे

कम समय में घर की सफाई करनी है तो बिखरे हुए सामान पर फोकस करें। इसके लिए सभी गंदे कपड़ों को लॉन्ड्री बैग या वॉशिंग मशीन में डालें और साफ कपड़ों को लपेटकर अलमारी में रखें। कपड़ों के अलावा भी कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम इस्तेमाल करने के बाद इधर-उधर रख देते हैं। इन सभी चीजों को भी उनकी जगह रख दें। कपड़े और बिखरा सामान समेटने के लिए 20 मिनट ही रखें।

बेडरूम करें साफ

बेडरूम साफ करने के लिए भी 20 मिनट का समय रखें और इसमें पहले बेड की चादर ठीक करें और कंबल को लपेटकर रखें। बिखरी चीजों को उनकी जगह रखने के बाद झाड़ू और पोछा लगाएं। बेडरूम साफ करने में हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं।

बाथरूम साफ करें

घर की सफाई में बाथरूम भी अहम है, जिसे हम अक्सर ही इग्नोर कर देते हैं। लेकिन गंदा बाथरूम देखने में बुरा और अनहाइजीनिक लगता है। ऐसे में बाथरूम की सफाई के लिए भी 20 मिनट रखें। बाथरूम साफ करने के लिए पहले सारा सामान बाहर निकाल दें और एक स्प्रे बोतल में विनेगर, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का घोल तैयार कर लें। इस घोल को सभी टाइल्स, टॉयलेट सीट पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इन 10 मिनट में आप घर की डस्टिंग कर सकती हैं और फिर बाद में ब्रश से अच्छे से टाइल्स और टॉयलेट साफ कर लें।

how to clean a very  messy room fast

लिविंग रूम की सफाई

बिखरा सामान समेटने के बाद लिविंग रूम की सफाई के लिए 20 मिनट ही रखें। लिविंग रूम में सोफा और टेबल कवर को अच्छे से बिछाएं और फिर फर्श पर झाड़ू-पोछा कर दें। लिविंग रूम को साफ करने में भी कुछ हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिना मशीन घर पर इस तरह से साफ करें कालीन

साज-सजावट

साफ-सफाई करने के बाद भी आपके पास 20 मिनट का समय बचेगा, जिसमें आप अपने घर की साज-सजावट कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप फूलों की शौकीन हैं तो फूलों को गुलदस्ते में सजा सकती हैं। अगर फ्रेश फूल लाना संभव नहीं है तो आप घर की ताजगी को बरकरार रखने के लिए फ्रेग्नेंस ऑयल और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकती है। यह आपके घर में सुकून से भरी खुशबू भरने में मदद कर सकते हैं। साफ-सफाई के बाद एक बार सर्वे जरूर करें कि कहीं कोई कमरा या कोना छूट तो नहीं गया है।

घर की साफ-सफाई का काम एक बार में ही करने की कोशिश करें, इससे समय की बचत होती है। अकेले ही हर काम करने की जरूरत भी नहीं है, आप घर में मौजूद लोगों की मदद भी ले सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP