लेदर फर्नीचर कमरे को एक क्लासी लुक देता हैं। यह देखने में जितना खूबसूरत लगता है रख-रखाव में उतना ही मुश्किल है। आम फर्नीचर की तुलना में लेदर फर्नीचर्स काफी महंगे होते हैं, और इसकी सफाई के लिए पानी या फिर आम क्लीनर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। किसी भी तरह का कैमिकल युक्त क्लीनर का उपयोग करने से यह न सिर्फ जल्दी खराब हो जाएंगे बल्कि इसके कवर भी फटने लगते हैं। लेदर फर्नीचर को अमोनिया युक्त क्लीनर से खास तौर पर बचा कर रखना चाहिए।
ज्यादातर लोगो का मानना है कि लेदर फर्नीचर को लंबे समय तक रखा जा सकता है, हालांकि यह तब मुमकिन है, जब इसकी साफ-सफाई और रख रखाव का अधिक ध्यान दिया जाए। इसलिए इसे साफ करते वक्त जल्दीबाजी नहीं बल्कि पूरे दिन का वक्त लें और मुलायम चीजों की मदद से साफ करें। आप चाहें तो होममेड क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं, ताकी सोफे या फिर अन्य लेदर फर्नीचर को साफ करने के लिए उपयोग कर सकती हैं।
नियमित सफाई
अगर लेदर फर्नीचर की नियमित सफाई होगी तो इसपर धूल-मिट्टी नहीं जमेंगे। धूल-मिट्टी जम जाने पर क्लीनर की आवश्यकता पड़ती है, अगर आप रोजाना साफ करती हैं तो किसी मुलायम कपड़े से साफ कर सकती हैं। एक बार फर्नीचर पर धूम-मिट्टी जम जाने पर यह जल्दी खराब होने लगते हैं। आप चाहें तो इसके लिए एक सॉफ्ट ब्रश वाले वैक्यूम का उपयोग कर सकती हैं। वहीं फर्नीचर के साइड में छुपी बैठी गंदगी को हटाने के लिए डस्टर का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बल्ब हो जाते हैं जल्दी ही फ्यूज तो अपनाएं ये तरीक़ा
विनेगर और पानी
होममेड क्लीनर बनाने के लिए आप विनेगर यानी सिरका में पानी मिक्स कर सकती हैं। अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भड़ लें और उसे डस्टर पर छिड़कें और उससे सोफे की सफाई करें। ध्यान रखें कि कपड़े पर अधिक क्लीनर न डालें, क्योंकि इससे लेदर गीला हो जाएगा और जल्दी फटने लगेगा। ध्यान रखें कि क्लीनर बनाने के लिए पानी और सिरका बराबर मात्रा में होना चाहिए।
क्लीनिंग साल्यूशन का उपयोग
लेदर फर्नीचर पर अधिक गंदगी है तो इसे पहले कपड़े से हटाएं। फर्नीचर साफ करने के लिए एक ही कपड़ा इस्तेमाल करें। वहीं जरूरत पड़ने पर भी क्लीनिंग साल्यूशन का उपयोग करें। सफाई के दौरान फर्नीचर हल्का भी गीला हो तो इसे सूखे कपड़े से पोछ लें। इसे सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल न करें, इससे फर्नीचर खराब हो जाएगा।
दाग और निशान हटाएं
अगर लेदर फर्नीचर पर किसी तरह का दाग या फिर निशान है तो उसे हटाने के लिए एरोसोल का छिड़काव करें। बता दें कि एरोसोल से फर्नीचर पर लगे किसी भी दाग को हटाया जा सकता है। इसके लिए एरोसोल को स्प्रे बॉटल में भर लें और दाग वाले स्थान पर छिड़क दें। कुछ घंटे बाद किसी साफ कपड़े से पोछ दें। (बिजली के झटके से बचना है तो)
इसे भी पढ़ें:500 रुपए में करें बाथरूम का मेकओवर, गंदगी और बदबू से मिलेगा छुटकारा
इंक का निशान ऐसे हटाएं
अगर लेदर फर्नीचर पर इंक या फिर अन्य तरह का कोई काला निशान है तो उसे हटाने के लिए टार्टर और नींबू का रस इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों चीजों को एक साथ मिक्स कर दें और दाग वाले स्थान पर छिड़कें। 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पेस्ट की मदद से रब करें। कुछ सेकंड तक रब करने के बाद किसी साफ कपड़ें से इसे पोंछ दें।
Recommended Video
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें और साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों