Period Stain Removal Hacks: अक्सर पीरियड्स के दौरान इसका दाग बेड शीट और कपड़ों पर लग जाते हैं। अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए, तो ये दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं। लेकिन ये स्टेन कई बार परेशानी का कारण बन जाते हैं। खासकर अगर ये दाग धुले हुए कपड़े पर दिखाई दे जाए। वैसे तो दाग को हटाने के लिए हम सभी को कपड़ों को फिर से धोने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर पीरियड का ब्लड धुले हुए बेडशीट पर लग जाता है, तो हम उसे अधिकतर बार 3-4 दिन बाद धुलते हैं ताकि उसे बार-बार न धुलना पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्दी-जल्दी बेडशीट धुलने पर यह खराब हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन स्टेन को हटा सकती हैं।
पाउडर और बेकिंग सोडा का यह सरल हैक न केवल दाग को जल्दी से हटाता है। बेकिंग सोडा की मदद से आप दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं। वहीं पाउडर नमी को अवशोषित करता है और दाग को पूरी तरह से हटाने में सहायक होता है। इस हैक की मदद से आप बिना बेड शीट को धुले दाग को साफ कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है। अगर आप भी इस तरह के दागों से परेशान हैं, तो इस पाउडर और बेकिंग सोडा के हैक को अपनाकर आप आसानी से अपने बेड शीट को साफ और ताजगी से भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हल्की साफ-सफाई से लेकर डीप क्लीनिंग के लिए क्लीनर नहीं, आलू का छिलका दिखा सकता है जादू
इसे भी पढ़ें- 5 रुपये में चमक जाएगी दीवारें, स्विच बोर्ड और टाइल्स पर लगे दाग, बस गर्म पानी में मिलाएं यह चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।