5 रुपये में चमक जाएगी दीवारें, स्विच बोर्ड और टाइल्स पर लगे दाग, बस गर्म पानी में मिलाएं यह चीज

5Rs Hack To Clean Stain: क्या आप घर की दीवार, स्विच बोर्ड और टाइल्स पर लगे दाग को साफ करने का सस्ता तरीके ढूंढ रही हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
sanitizer for stain removal

Cheap Cleaning Hacks:घर की साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी रोजाना झाड़ू-पोछा लगाते हैं। वहीं कमरे में लगे स्विच-बोर्ड, किनारे पर लगी टाइल्स और अन्य चीजों को रोजाना साफ करना मुश्किल होता है। अब ऐसे में जब हफ्ते या महीने में समय मिलता है, तो इन्हें साफ करने में लगता है। हालांकि कई बार वॉल, टाइल्स पर कुछ ऐसे स्टेन लग जाते हैं, जो साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। अब ऐसे में इसके लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त क्लीनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल धीरे-धीरे टाइल्स और दीवार के कलर को गायब कर देता है। ऐसे में कई लोग इनका इस्तेमाल करने से बचते हैं। अगर आप दाग को हटाने के सस्ता और कारगर तरीका खोज रही हैं, तो इस लेख में आज हम 5 रुपये का एक ऐसा हैक बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप स्टेन को कुछ ही देर में गायब कर सकती हैं।

फिटकरी का करें इस्तेमाल

cheap solution hacks

बाजार में आपको 5 रुपये की काम भर की फिटकरी मिल जाएगी। आप इस फिटकरी का पाउडर या बुरादा भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें। इसके बाद इस पाउडर को पानी में डालकर सूती कपड़े को डुबोकर दाग पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। अगर दाग ज्यादा जिद्दी है, तो आप पाउडर को कटोरी में लेकर उसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं। इसके बाद इसे स्टेम पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल

sanitizer for stain removal

हम सभी के घर में आसानी से सैनिटाइजर मिल जाता है। अगर आपके पास सैनिटाइजर नहीं है, तो आप मार्केट से इसका 5 रुपये वाला पैकेट लाकर दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी गर्म करें। अब इसमें सैनिटाइजर मिलाकर कॉटन के कपड़े से इसे साफ करें। ध्यान रखें कि पानी की मात्रा ज्यादा न हो अन्यथा दाग साफ आसानी से साफ नहीं होंगे। इसके अलावा अगर दाग पुराना है, तो सैनिटाइजर को इस पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 5-10 मिनट बाद कपड़े या कॉटन की मदद से इसे साफ कर दें।

नेल थिनर

nail polish remover cleaning

टाइल्स, स्विच बोर्ड यहां तक की दीवार और फर्श पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप नेल-थिनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें थिनर डालकर रूई की मदद से डुबोकर दाग को साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-शर्ट के कॉलर और बाजू पर जमा जिद्दी मैल मिनटों में हो सकता है साफ, पानी में घोलकर डालें यह 1 रुपये की चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP