खिड़की के कांच से जली हुई कड़ाही तक, हर चीज को साफ कर सकता है घर में पड़ा पुराना अखबार

How To Use Newspaper In Household Cleaning: घर में मौजूद पुराने अखबार की मदद से आप अपने कई काम आसान कर सकते हैं। इससे घर की कई गंदी चीजों को बहुत ही अच्छे से साफ किया जा सकता है। आइए जानें, पुराने अखबार से किन चीजों की सफाई की जा सकती है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-31, 14:46 IST
How To Use Newspaper In Household Cleaning

How To Use Newspaper In Household Cleaning: आज भी बहुत से लोग अखबार पढ़ने का शौक रखते हैं। अखबार को एक बार पढ़ने के बाद इन्हें स्टोर करने में काफी दिक्कत आ जाती है। कई बार तो अखबार का ढेर इतना ज्यादा हो जाता है कि उन्हें कबाड़ में भी डालना पड़ता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पुराने अखबार को आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। पुराना अखबार अब आपके घर का बोझ नहीं बढ़ाएगा। इसके मदद से आप अपने रोजाना के कई कामों को आसानी से कर पाएंगे।

अखबार का इस्तेमाल करके आप घर की कई ऐसी चीजों की सफाई कर सकते हैं, जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार हैक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप अखबार से अपने कई काम आसान कर सकते हैं। आइए जानें, पुराने अखबार की मदद से किन चीजों की सफाई की जा सकती है?

खिड़की का कांच होगा साफ

window glass will be clean

पुराने न्यूज पेपर की मदद से आप खिड़की में लगे कांच की सफाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए खिड़की पर कोई भी क्लीनर छिड़कें और इसके बाद इसे अखबार की मदद से रगड़कर साफ करें। अखबार कांच पर मौजूद सभी तरह की गंदगी को गहराई से साफ कर देगा। इससे खिड़की पर मौजूद दाग आसानी से साफ होते हैं।

माइक्रोवेव भी होगा साफ

The microwave will also be clean

माइक्रोवेव या अवन में खाना बनाने पर उसमें चिकनाई जम जाती है। इस जिद्दी चिकनाई को साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप पुराने अखबार की मदद ले सकते है। इसके लिए पहले माइक्रोवेव में पानी और सिरके का स्प्रे डालें। इसके बाद, उसे हल्के गीले अखबार की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

किचन काउंटर चमकाएं

अगर आपका किचन काउंटर चिकना और गंदा हो चुका है, तो उसे भी आप अखबार की मदद से अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसके लिए किचन काउंटर पर पानी और सिरके का मिश्रण डालें। ऊपर से अखबार की एक लेयर बिछा दें। 10 मिनट बाद एक दूसरे अखबार की मदद से सारी किचन काउंटर पर अच्छे से रगड़कर साफ करें। इससे चिकनाई और जिद्दी दाग अच्छे से निकल जाएंगे।

जली हुई कड़ाही कैसे साफ करें

How to clean a burnt pan

जली हुई कड़ाही को साफ करने के लिए भी आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कड़ाही को गीला करके उसमें सिरका और डिटर्जेंट पाउडर डाल लें। इसके ऊपर से अखबार की एक लेयर बिछाकर इसे 10 मिनट छोड़ दें। तय समय के बाद एक अखबार को मोड़कर उससे कड़ाही को अच्छे से रगड़ें। इससे जले हुए दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

यह भी देखें- Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP