कढ़ाई में बचे हुए तेल स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से नुकसानदेह होते हैं। यही वजह है कि इसे लोग अक्सर सिंक या नालियों में बहा देते हैं। हालांकि, आप इसका दोबारा इस्तेमाल करके घर को कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिला सकते हैं। यह तरीके किफायती होने के साथ-साथ बेहद प्रभावी भी है, जो कि आपके घर को साफ-सुथरा और मकोड़ों से मुक्त बनाने में मदद कर सकता है। अब, आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे संभव है कि तेल से कीड़े को भगाया जा सके, पर आपको इसके लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे आप बचे हुए तेल को दोबारा इस्तेमाल करके कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए बचे हुए तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
बचा हुआ तेल लेकर उसमें थोड़ी मात्रा में केरोसीन मिलाएं। इसे घर के कोनों, दरवाजों के पास और कीड़ों के आने वाले स्थानों पर स्प्रे कर दें। इससे चींटियों, तिलचट्टों और अन्य छोटे-मोटे कीड़ों को दूर रखने में मदद मिल सकती है।
लोहे या लकड़ी के गंदे सामानों की पॉलिश में भी आएगा काम
बचा हुआ तेल लोहे के गार्डन टूल्स, दरवाजों के हैंडल या लकड़ी के सामान पर हल्के कपड़े से लगाएं। यह धूल और जंग को दूर रखने के साथ-साथ पॉलिश का भी काम करता है। लकड़ी के फर्नीचर पर लगाने से उनकी चमक बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही, आपका बचा हुआ तेल भी यूज हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-फटे-पुराने मोजे घर की इन चीजों में आ सकते हैं काम,आप भी कर सकते हैं ट्राई
चिकनाई या लुब्रिकेंट की तरह काम करेगा कढ़ाई का तेल
पकोड़े तलने के बाद, कढ़ाई में बचा हुआ तेल दरवाजों की करकस आवाज को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए यह तेल लुब्रिकेंट की तरह काम करता है। इसे दरवाजों, खिड़कियों या अन्य मशीनी उपकरणों के जोड़ों पर लगाने से घर्षण कम करता है और उपकरणों को स्मूद बनाता है।
इसे भी पढ़ें-मिट्टी में एल्युमिनियम फॉयल दबाने से क्या सच में होता है पौधों को फायदा? जानें
बचे हुए तेल को इस्तेमाल करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- बचा हुआ तेल इस्तेमाल करने से पहले इसे छान लें, ताकि इसमें से जली हुई गंदगी निकल जाए।
- बचे हुए तेल का खाद्य उपयोग न करें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
- तेल को सही तरीके से स्टोर करें और नमी या गंदगी से बचाकर रखें।
इसे भी पढ़ें-इन 5 समस्याओं को कंट्रोल कर सकता है कैस्टर ऑयल, ऐसे इस्तेमाल करने से मिल सकता है फायदाE
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों