herzindagi
biryani masala main

बिल्‍कुल परफेक्ट बिरयानी को बनानी है तो घर पर ही बनाएं इसका मसाला

अगर आप घर पर बिरयानी बनाती रहती हैं या बिरयानी ट्राई करने वाली हैं तो आप बिरयानी के लजीज और परफेक्ट स्‍वाद के लिए घर ही इसका मसाला बनाएं। बाहर मिलने वाले मसालों में इतना स्‍वाद नहीं होता है और आपकी बिरयानी का टेस्‍ट बिगड़ने का चांस बना रहता है। इसलिए हमेशा बिरयानी बनाने के लिए घर पर बने बिरयानी मसाला पाउडर का ही इस्‍तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2019-05-02, 18:10 IST

बिरयानी मसाला पाउडर बनाने के लिए तेरह तरह के साबूत मसलो का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आप घर पर बिरयानी बनाती रहती हैं या बिरयानी ट्राई करने वाली हैं तो आप बिरयानी के लजीज और परफेक्ट स्‍वाद के लिए घर ही इसका मसाला बनाएं। बाहर मिलने वाले मसालों में इतना स्‍वाद नहीं होता है और आपकी बिरयानी का टेस्‍ट बिगड़ने का चांस बना रहता है। इसलिए हमेशा बिरयानी बनाने के लिए घर पर बने बिरयानी मसाला पाउडर का ही इस्‍तेमाल करें। इस मसाले की खास बात ये होती है कि यह मसाला फ्लेवर से भरपूर होता है और ताजा पिसा होता है। अगर आप ताजा बिरयानी मसाला पाउडर का इस्‍तेमाल करेंगे तो बिरयानी का टेस्‍ट और भी बढ़ जायेगा। आप इस मसाले को बनाकर स्टोर भी कर सकती हैं, इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। तो आइए इसे बनाने का तरीका जानें।

biryani masala inside

इसे जरूर पढ़ें: शनिवार को बनाएं लजीज़ पनीर बिरयानी, वीकेंड का मजा हो जाएगा दोगुना

  • मसाला बनाने की लगने वाला समय- 15-40 मिनट

बिरयानी मसाला पाउडर बनाने के लिए सामग्री:

  • बड़ी इलाइची- 1
  • इलाइची- 6
  • धनिये के बीज- 5 बड़े चम्मच
  • साबूत काली मिर्च- 2 बड़े चम्मच
  • अजवाइन- 2 बड़े चम्मच
  • जीरा- 2 बड़े चम्मच
  • जावित्री- 3
  • स्टार अनीस- 3
  • स्टोन फ्लावर- 3
  • नटमेग पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • दालचीनी- 2 इंच
  • लौंग- 5
  • तेज पत्ता- 2

 

बिरयानी मसाला पाउडर बनाने का तरीका:

  • बिरयानी मसाला पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसे गर्म करें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें धनिये के बीज, साबूत काली मिर्च डालें और अच्छी तरह से सेक लें। दस से पद्रंह सेकण्ड तक ही सेंके।
  • अब इसमें दालचीनी, जीरा, लौंग मिलाएं और इन्‍हें भी सेक लें।

biryani masala inside

  • अब इसमें अजवाइन, तेज पत्ता, इलाइची, बड़ी इलाइची, जावित्री, स्टोन फ्लावर, स्टार अनीस और नटमेग पाउडर मिलाएं और एक से दो मिनट तक सेंके।
  • सारे साबूत मसाले सिक जाने पर गैस बंद कर दें और इन मसालों को ठंडा होने दें। जब मसाले ठंडे हो जाए तो इन्‍हें मिक्सर में डालें और पीसकर पाउडर बना लें।

biryani masala inside

 

इसे जरूर पढ़ें: नॉन वेजिटेरियन पाकिस्तानी बिरयानी की दशकों पुरानी exclusive रेसिपी

आपका बिरयानी मसाला पाउडर तैयार है। आप जब भी बिरयानी बनाएं तो इस मसाले का ही इस्‍तेमाल करें। इस मसाले को डालकर बनाई गई बिरयानी का स्‍वाद बिल्‍कुल परफेक्ट होता है, जो स्‍वाद आमतौर पर कोई और मसाला मिलाने से नहीं मिलता। इस मसाला पाउडर इस्‍तेमाल आप वेज बिरयानी से लेकिर चिकन बिरयानी तक में कर सकती हैं।

Photo courtesy- (YouTube, Archana's Kitchen, Palate's Desire, PlaceofOrigin.in) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।