किसी भी पूजा पाठ या शादी में कद्दू की सब्जी जरूर होती है। वास्तव में ये एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होती है। लेकिन भले ही कुछ लोगों को इसका स्वाद ज्यादा पसंद न हो फिर भी जब इसे किसी पूजा के भंडारे में बनाया जाता है तब इसका स्वाद सभी को भाता है। इसके साथ में अगर क्रिस्पी पूड़ियां मिल जाएं तो बात ही क्या है।
यह सब्जी ख़ासतौर पर त्योहारों के मौसम में जरूर बनाई जाती है। मुख्य रूप से जब बात भंडारे में तैयार होने वाली बिना प्याज और लहसुन की खास्ती मीठी कद्दू की सब्जी की होती है तब तो बात ही क्या है। आइए जानें भंडारे में बनने वाली स्वादिष्ट सब्जी की आसान रेसिपी जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पूरी के साथ बनाइए कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी, घरवालों को आएगी पसंद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
भंडारे वाली कद्दू की सब्जी रेसिपी
कद्दू को छोटे टुकड़ों में काट लें इसके साथ टमाटर और हरी मिर्च को भी बारीक काट लें।
एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और सूखी लाल मिर्च, जीरा, मेथी दाना और हींग डाल कर भून लें।
खड़े मसाले भुन जाने के बाद इसमें बारीक कटे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालें।
इसके साथ सभी सूखे मसाले और नमक डालकर अच्छी तरह से भूनें।
जब मसाले से तेल अलग होने लगे तब इसमें चीनी या गुड़ डालकर कुछ देर और पकने दें। चीनी घुलने के बाद इसमें कद्दू डालकर सभी मसालों में मिक्स कर दें।
सब्जी को ढककर पकाएं, भंडारे वाली कद्दू की सब्जी तैयार है इसका मजा उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।