Ayodhya Ram Mandir Food Places: इस वक्त पूरे हिंदुस्तान की नजर सिर्फ और सिर्फ एक चीज पर टिकी है और वो चीज है अयोध्या में बन रहा राम मंदिर...। एक लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर बन रहा है, इसलिए आज की तारीख में मीडिया चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर की खबरें चल रही हैं।
हालांकि, अभी भी राम मंदिर बन रहा है औ कुछ ही दिनों में इस भव्य मंदिर का उद्धाटन किया जाएगा। इस दिन भव्य अंदाज में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े नेता और हस्तियां पहुंचने वाली हैं।
ऐसे में अगर आप भी राम मंदिर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ दिन रुकें और अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करें। अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे फूड्स स्पॉट्स के बारे में बता रहे हैं जहां पर पेट भरकर स्वादिष्ट खाना खाया जा सकता है।
अयोध्या इतिहास में डूबा हुआ और एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां पर मौजूद हर चीज मायने रखती है। शहर की खूबसूरत समृद्ध और अनूठी संस्कृति धार्मिक प्रथाओं से जुड़े पारंपरिक व्यंजनों को और स्वादिष्ट बनाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा है, तो यहां के फेमस अयोध्या धामपुर रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बता दें कि यह रेस्टोरेंट बिरला धर्मशाला, साईं नगर के पास है, जहां से राम मंदिर कुछ ही दूरी पर है। आप यहां पर वेज और नॉनवेज दोनों आइटम्स खा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप यहां के वेज आइटम्स का स्वाद चखें यकीनन आपको फायदा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- लाल चींटी की चटनी से लेकर काले चावल तक, उड़ीसा के इन 7 प्रोडक्ट्स को मिला GI टैग
अयोध्या के फेमस फूड प्लेस में हनुमान वाटिका रेस्टोरेंट का भी नाम आता है। यहां पर आपको भरपेट खाना मिलेगा और वो भी किफायती दामों पर। बता दें कि यह रेस्टोरेंट रानोपाली निरंकार पुर अयोध्या के पास स्थित है, जहां आपको पूरा नॉर्थ इंडियन खाना मिलेगा।
आप यहां पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए जा सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में आपको किफायती दामों पर अच्छा और ताजा खाना मिल जाएगा। आप वेज और नॉनवेज फूड को अपने बजट के अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं।
जैसे की आपको नाम से पता लग रहा है कि यहां आपको शुद्ध, देसी खाना मिलेगा। अगर आप व्रत रखते हैं, तो यहां पर बिना प्याज और लहसुन से बना खाना भी मिल जाएगा। आप वो भी ऑर्डर कर सकते हैं, दाल-रोटी, सब्जी, चावल और पुलाव खा सकते हैं।
आप खाने में थाली भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसमें आपको हर चीज मिलेगी। यह अयोध्या के पास स्थित है, जिसे राम मंदिर घूम कर एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि खाना बहुत ही सस्ता है।
इन जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा, आप अयोध्या की सड़कों पर चाट का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की रंग-बिरंगी चाट बेचने वाले आसानी से मिल जाएंगे। यह एक बहुत पसंद किया जाने वाला खट्टा और कुरकुरा नाश्ता है। आप भी यहां की सड़कों पर अयोध्या का फेमस चाट का लुत्फ जरूर उठाएं।
आप अयोध्या की फेमस वेज बिरयानी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको कई तरह की वेज बिरयानी मिलेगी जैसे- सोयाबीन, सब्जी या दाल। साथ ही, अगर सब्जियों, चावल और मसालों के साथ बनाई गई, वेज बिरयानी एक स्वादिष्ट और पेट भर देने वाले लंच बनाते है।
इसे जरूर पढ़ें- बीमारी छू भी नहीं पाएगी, जब चुकंदर की इन रेसिपीज का लेंगे मजा
अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो इसमें मौजूद लेख आपके लिए काम आ सकते हैं। अयोध्या में घूमने के लिए बहुत सारे धार्मिक स्थल हैं, इसलिए लड्डू शहर की सबसे फेमस मिठाई है। आप तीखे व्यंजनों के साथ मीठे और स्वादिष्ट लड्डू का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।