चटनी भारतीय खाने का अहम हिस्सा है। ऐसा कहा जा सकता है कि बिना चटनी के खाने का स्वाद कम हो जाता है। इसलिए यहां तरह-तरह की चटनी बनाई जाती हैं। पुदीना और धनिया की चटनी बेहद आम है। लेकिन क्या आपने कभी बंगाली स्टाइल टमाटर और किशमिश की चटनी खाई है? शायद नहीं, तो इस बार अपने बच्चों के लिए आप यह चटनी बना सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इसे बनाने का तरीका, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें:इन अलग-अलग तरीकों से बनाई जा सकती है पुदीना की चटनी, जानें रेसिपी
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर झटपट तैयार करें बंगाली स्टाइल टमाटर और किशमिश की चटनी।
बंगाली स्टाइल टमाटर और किशमिश की चटनी बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म कर लें।
अब इसमें तेज पत्ता डालकर इसे भून लें।
इसके बाद राई डालें और जब यह चटकने लगे तब इसमें सूखी लाल मिर्च डालें।
अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस मिश्रण में टमाटर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गुड़, किशमिश और नमक डालकर सभी चीजों को मिला लें।
अब चटनी को करीब 10-12 मिनट तक पकाने के लिए रख दें।
इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह गाढ़ी न हो जाए या फिर चटनी का पानी सूख न जाए।
लीजिए तैयार है आपकी बंगाली स्टाइल टमाटर किशमिश की चटनी।
इसे दाल-चावल, सब्जी या बिरयानी के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।