herzindagi
Indian Dessert Recipe

Aate ka Halwa for Baisakhi 2025 : बैसाखी पर बनाएं पारंपरिक तरीके से आटे का हलवा, 10 मिनट में तैयार होगी खास रेसिपी

How to make atta ka halwa in hindi: यदि आपको भी बैसाखी के खास मौके पर त्योहार का मजा दोगुना करना है तो आज हम आपको आटे का हलवा बनाने की खास रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप भी बनाकर ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-13, 08:07 IST

हर धर्म में अलग-अलग प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं, जो कि उस धर्म विशेष के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं। ऐसा ही एक फेस्टिवल बेहद नजदीक है जिसका नाम बैसाखी है। यह सिख धर्म का प्रमुख पर्व है। जिसको पंजाब और उत्तरी भारत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासतौर पर बैसाखी रबी फसल की कटाई का प्रतीक है। ऐसे में कोई भी त्योहार बिना व्यंजनों की महक के अधूरा होता है। हर किसी के घर में फेस्टिवल के मौके पर मीठी-तीखी डिशेज जरूर बनती हैं।

इस साल बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास पर्व पर पारंपरिक व्यजनों का भी खास महत्व बढ़ जाता है। यदि आप भी अपने त्योहार के मजे को दोगुना करना चाहती हैं तो आप इस खास बैसाखी पर इस बार देसी घी पर मेवा से बना आटे का हलवा बनाकर मेहमानों और फैमिली को बनाकर एन्जॉय करा सकती हैं। आज हम आपको पारंपरिक तरीके से बना आटे का बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप बैसाखी पर बनाकर ट्राई कर सकती हैं।

आटे का हलवा बनाने की रेसिपी (Aate ka Halwa Recipe in Hindi)

how to make atta ka halwa

  • इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कड़ाही लेकर गैस पर रखनी है।
  • अब आप उसमें देसी घी डालें और उसको जब तक गर्म करना है तब तक वो पिघल न जाए।
  • जब घी अच्छी तरह पिघल जाए तो आप उसमें गेहूं का आटा छानकर डाल दें।
  • अब आपको आटे को लगातार चलाना है ताकि वो जले नही।  

wheat lour

  • ध्यान रहे गेहूं का आटा भूनने के दौरान आपको गैस का फ्लेम एकदम मीडियम रखना है।
  • जब आटे का रंग हल्का ब्राउन हो जाए और उसमें से महक आने लगे तो गैस का एकदम कम कर दें।
  • इसके बाद आपको इसमें पानी को गर्म करके मिलाना है।
  • अब आपको इसमें गुड़ का पाउडर मिक्स करते जाना है।
  • साथ ही बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स करना है।

ये भी पढ़ें: घर आए मेहमानों को खिलाएं आलू और चुकंदर का हलवा, नोट करें आसान रेसिपी

tips to make atta ka halwa

  • इसके बाद आप गैस का फ्लेम बंद कर दें। आपका आटे का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है।
  • हलवे को प्लेट में निकालकर गर्मागर्म ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें। 

ये भी पढ़ें: परफेक्ट अमृतसर गुड़ का हलवा बनाने के ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

आटे का हलवा की रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें आटे का हलवा

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • गेहूं का आटा- 1 कप
  • देसी घी- 1
  • ड्राई फ्रूट्स- गार्निश के लिए (बारीक कटे हुए)
  • गुड़ का पाउडर- आधा कटोरी
  • इलायची पाउडर- 1 टेबलस्पून

Step

  1. Step 1:

    गेहूं का आटा छानकर एक प्लेट में निकाल लें।

  2. Step 2:

    अब गैस पर कड़ाही रखकर उसमें घी डालकर आटा भून लें।

  3. Step 3:

    आटा अच्छी तरह भुन जाने के बाद उसमें गर्म पानी डालें।

  4. Step 4:

    इसके बाद गुड़ का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  5. Step 5:

    फिर ऊपर से इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालें।

  6. Step 6:

    अच्छी तरह मिक्स करके दो मिनट बाद गैस बंद कर दें।

  7. Step 7:

    तैयार हो चुके गर्मागर्म हलवे को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।