herzindagi
image

परफेक्ट अमृतसर गुड़ का हलवा बनाने के ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप

अगर आप फेस्टिवल और सर्दियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो घर पर गुड़ का हलवा बनाकर अपने बच्चों को खिलाएं। आपको स्वाद के साथ कई तरह के फायदे भी मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-01-11, 08:30 IST

सर्दियों में सबसे ज्यादा गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। गुड़ न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। सर्दियों में गुड़ का इस्तेमाल और इसका महत्व मौसम को और भी खास बना देता है। आप भी यकीनन गुड़ का इस्तेमाल करते ही होंगे, कभी गजक बनाने के लिए तो कभी लड्डू....लेकिन इस बार हलवा बनाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करें।

इस वक्त गुड़ का हलवा आपको विंटर के साथ-साथ फेस्टिवल वाइब्ज देगा। लोहड़ी के मौके पर आप गुड़ का हलवा तैयार कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ इसलिए नहीं बनाते क्योंकि उन्हें सही तरह से बनाना नहीं आता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हमारे बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं। 

सही इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें

gur ka jalwa banane ki recipe

गुड़ से बनी रेसिपी का स्वाद और गुणवत्ता पूरी तरह से सामग्री पर निर्भर करता है। सही सामग्री चुनने से न केवल व्यंजन स्वादिष्ट बनता है, बल्कि वह सेहतमंद भी होता है। इसलिए आप गुड़, आटा, घी, दूध या ड्राई फ्रूट्स का सही तरह से इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- गुड़ की मदद से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, करेंगे सभी पसंद

गुड़ को डालने से पहले चख लें और अगर आप आटा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अच्छी तरह से छान लें। साथ ही, सही ड्राई फ्रूट्स और दूध की मात्रा पर भी ध्यान दें। सही सामग्री न केवल व्यंजन को स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि उसमें पोषण और सेहत के फायदे भी बढ़ाती है।

आटे को हमेशा हल्की आंच पर भून लें

हलवे का असली स्वाद आटे को सही तरीके से भूनने में है। आटे को घी के साथ धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भूनें। इससे हलवे में एक अलग ही खुशबू आएगी और कच्चेपन का स्वाद नहीं रहेगा।

आटा भूनते समय इसे लगातार चलाना जरूरी है, ताकि यह तले में चिपके या जले नहीं। ऐसा करने से आपका हलवा बहुत ही अच्छा बनेगा और आटा अच्छी तरह से पक भी जाएगा।

पानी और दूध बराबर मात्रा में डालें

amritsari gur ka halwa recipe

गुड़ से बनने वाले व्यंजनों जैसे हलवा, खीर या गजक में पानी और दूध का सही मात्रा रखना बहुत जरूरी है। यह न केवल व्यंजन की बनावट और स्वाद को सही बनाता है, बल्कि इसे पकाने में भी मदद करता है। हलवा बनाने के लिए अगर आप 1 कप आटे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 1 कप पानी और 1 कप दूध डालें। 

इसके लिए सबसे पहले आप गुड़ को पहले गर्म पानी में घोल लें। फिर इसे धीरे-धीरे आटे और घी के मिश्रण में डालें। आखिर में दूध डालकर हलवे को अच्छी तरह चलाएं। यकीनन आपका हलवा बहुत ही मजेदार बनेगा। 

ड्राई फ्रूट्स को भूनकर डालें

हलवा बना रहे हो और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल न किया जाए। ऐसा हो ही नहीं सकता, वैसे भी गुड़ से बनी मिठाइयों और व्यंजनों में ड्राई फ्रूट्स डालने से उनका स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाती है। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो इनका इस्तेमाल भुनकर नहीं करते, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब ऐसा न करें। 

ऐसा इसलिए क्योंकि  इन्हें भूनकर डालने से न केवल इनकी खुशबू बढ़ती है, बल्कि इनका स्वाद भी बेहतर हो जाता है। सही तरीके से भूनने से ये व्यंजन में सही तरीके से घुल-मिल जाते हैं। इसलिए ड्राई फ्रूट्स को पहले घी में अच्छी तरह से भून लें। 

गुड़ की चाशनी सही तरीके से बनाएं

amritsari gur ka halwa recipe in hindi

गुड़ से बनी मिठाइयों जैसे गजक, चिक्की, लड्डू या हलवे में सही चाशनी बनाने से इसका स्वाद और बनावट दोनों सही बनते हैं। अगर चाशनी की बनावट सही न हो, तो व्यंजन या तो बहुत सख्त हो जाएगा या पूरी तरह से पकेगा नहीं। 

इसलिए चाशनी पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि 1 तार की चाशनी हलवा के लिए बेहतर रहती है। अगर आप 2 तार की चाशनी बनाएंगे तो हलवा सख्त हो सकता है। वहीं, जब चाशनी तैयार हो जाए, तो इसे हल्का ठंडा होने दें। तुरंत इस्तेमाल करने से चाशनी और सख्त हो जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं बल्कि कई तरह का होता है गुड़, आप भी जानिए

सही वक्त पर बंद करें गैस

हलवे को गैस से तब उतारें, जब यह पैन के किनारों को छोड़ने लगे और घी अलग होने लगे। इससे हलवे की बनावट और स्वाद दोनों परफेक्ट हो जाते हैं। हलवा बनाते समय सबसे जरूरी ट्रिक यह है कि इसे लगातार चलाते रहें। गुड़ डालने के बाद इसे लगातार चलाएं, ताकि हलवा तले में चिपके नहीं और उसकी बनावट सही बनी रहे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)      

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।