आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब भूख लगती है, तब अक्सर हम बाहर का खाना खा लेते हैं। ऑफिस के बाहर छोले-भटूरे, राजमा-चावल या छोले-कुलचे आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाहर मिलने वाले कुलचे अक्सर मैदे से बने होते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं? ऐसे में अगर आपको छोले-कुलचे पसंद हैं, तो क्यों न आप घर पर ही आटा कुलचा बनाएं? ये टेस्टी और हेल्दी होते हैं और इसे बनाना भी बहुत आसान है। मास्टरशेफ़ पंकज भदौरिया की यह रेसिपी आपको घर पर सिर्फ 5 मिनट में आटा कुलचा बनाने का तरीका बताती है।
इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें आपको आटा गूंथने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक घोल बनाकर कुलचे तैयार किए जाते हैं। इससे आपका समय बचता है और कुलचे एकदम नरम और फूले हुए बनते हैं। यह एक झटपट बनने वाली रेसिपी है, जो बिजी महिलाओं के लिए बिलकुल सही है।
इस रेसिपी में पंकज भदौरिया ने बायो फ़ोर्टिफाइड आटा का इस्तेमाल किया है, जिसमें नॉर्मल आटे की तुलना में दोगुना आयरन और जिंक होता है, जिससे यह आपके परिवार के लिए अच्छा और पौष्टिक विकल्प बन जाता है।
यह झटपट बनने वाले और टेस्टी कुलचे आपके छोले, तरी वाली सबिज्यों या किसी भी दाल के साथ बहुत अच्छे लगेंगे। यह एक सेहतमंद विकल्प है, जो बाजार के मैदे वाले कुलचे से कहीं ज़्यादा फायदेमंद है। इस रेसिपी को जरूर आजमाएं और घर पर बने फ्रेश और पौष्टिक कुलचे का मजा लें।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाना चाहती हैं सॉफ्ट कुलचा तो आजमाएं ये ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आटा कुलचा बनाने की आसान रेसिपी
सबसे पहले सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
इसे स्मूथ घोल बनने तक फेंटे।
एक पैन में थोड़ा सा घी लगाकर घोल डालें।
फिर, ऊपर से कटा हुआ प्याज, हरा धनिया, चिली फ्लेक्स और कसूरी मेथी डालें।
पैन के किनारे एक चम्मच पानी डालकर ढक्कन से कवर करें।
इससे कुलचे भाप में पकेंगे और नरम बनेंगे।
कुलचे नीचे से गोल्डन हो जाए, तो रोटी सेकने वाले ग्रिल पर रखकर सेकें।
कुलचे को आंच से हटाकर मक्खन लगाकर गरमागरम परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।