herzindagi
that ingredients to make gujiya tasty

इन 5 इंग्रीडिएंट्स से गुजिया का स्वाद हो जाएगा दोगुना, ट्राई करके देख लें

आज हम आपको कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप गुजिया बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपकी गुजिया स्वादिष्ट बनेगी बल्कि सबको पसंद आएगी।  
Editorial
Updated:- 2023-02-21, 16:57 IST

जब बात होली के त्यौहार की हो और गुजिया का नाम न आए.... ऐसा हो ही नहीं सकता। गुजिया के बिना यह त्यौहार अधूरा है। गुजिया की दीवानगी का पता हम इस बात से लगा सकते हैं कि गुजिया खाने के लिए पूरे साल वेट करते हैं और रंगों में सराबोर होने के साथ गुजिया का लुत्फ उठाते हैं।

खोए और मैदे से बनी ये मिठाई जब बनकर तैयार होती है, तो इसकी खुशबू से ही मुंह में पानी आ जाता है। आपने भी यकीनन कई बार गुजिया बनाई होंगी, लेकिन हर बार एक ही रेसिपी फॉलो करके न सिर्फ बोरियत हो जाती है बल्कि स्वाद भी पसंद नहीं आता। ऐसे में तो क्यों ना इस बार गुजिया में इन 5 इंग्रीडिएंट्स का तड़का लगाया जाए।

जी हां, आज हम आपके लिए कुछ इंग्रीडिएंट्स लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्वाद में नयापन आएगा बल्कि गुजिया अच्छी भी बनेंगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं।

काजू कतली आएगी काम

Kaju katli in hindi

आप गुजिया का स्वाद बढ़ाने के लिए काजू कतली का इस्तेमाल कर सकती हैं। काजू कतली की फिलिंग करना बेस्ट रहेगी। इसके लिए सबसे पहले आप एक बाउल में काजू कतली निकालकर मैश कर लें।

फिर गैस पर एक पैन गर्म करें और हल्की आंच पर घी डालकर काजू कतली को भून लें। बस आपकी फिलिंग तैयार है, जिसे आप गुजिया में इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-दही भल्ले के ये 3 वर्जन आपको भी करने चाहिए ट्राई, होली में आएगा दोगुना मजा

मिल्क पाउडर का करें इस्तेमाल

आप गुजिया बनाते वक्त मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करें। आप मिल्क पाउडर आटा गूंथते वक्त या गुजिया की फिलिंग बनाते वक्त डाल सकती हैं। इससे न सिर्फ गुजिया का स्वाद बढ़ेगा बल्कि अच्छी भी लगेगी।

आप बाजार से मिल्क पाउडर या घर का बना मिल्क पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर इसके साथ मावा भी इस्तेमाल करनी होगी। (इस तरह बनाएं मिल्क पाउडर)

पनीर का करें उपयोग

Paneer gujiya in hindi

आपको यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन पनीर से बनी गुजिया न सिर्फ स्वादिष्ट लगेगी बल्कि सॉफ्ट भी बनेगी। इसके लिए आपको पनीर के टुकड़े करने होंगे और फिर चाशनी, इलायची पाउडर डालकर हलवा तैयार कर लें।

आप हल्के फ्लेम का इस्तेमाल करें वर्ना पनीर जल जाएगा। इसके बाद पनीर को ठंडा करने के लिए रख दें और फिर इस्तेमाल करें।

सूजी आएगी काम

आप सूजी की गुजिया भी बना सकती हैं। इसके लिए गैस पर एक पैन रखें और सूजी को हल्की आंच भून लें। इसके बाद आप सूजी को निकालकर ठंडा करने के लिए रख दें। जब यह ठंडी हो जाए तो इसमें चीनी पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

इसके बाद इसमें खोया डालकर गुजिया को बना लें। बस आपका काम हो गया है। (ऐसे बनाएं स्वादिष्ट ताजा खोया)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर परफेक्ट नारियल की गुजिया बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

गुड़ से आएगा स्वाद

Jaggery gujiya making tips

आप चीनी की बजाय गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। गुड़ न सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है बल्कि स्वादिष्ट भी होता है। गुड़ का इस्तेमाल आप दो तरह से कर सकती हैं पहला आटे में और दूसरा फिलिंग में। आटे में आप गुड़ का पाउडर इस्तेमाल करें और फिलिंग में गुड़ की चाशनी बनाकर गुजिया में डालें। इसके बाद ही सर्व करें यकीनन मानना इससे न सिर्फ आपकी गुजिया स्वादिष्ट बनेगी बल्कि कुछ अलग भी हो जाएंगी।

गुजिया बनाते वक्त इन चीजों का इस्तेमाल करें। हम इसी तरह नए- नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।