खोया जिसे मावा भी कहते हैं, भारतीय मिठाइयों में उपयोग होने वाली एक महत्वपूर्ण सामग्री है। दूध को बहुत देर तक पकाया जाता है और फिर उसे अच्छी तरह से मसलकर और गूंथकर यह मावा तैयार होता है। अब मार्च में होली पर जो गुजिया आप बनाएंगे तो उसमें भी कई लोग मावे का इस्तेमाल करते हैं। इसे लोग बाजार से लाना ज्यादा आसान समझते हैं, क्योंकि बनाने की मेहनत आपकी बच जाती है।
लेकिन बाजार से लाया गया मावा या खोया मिलावटी हो सकता है। यही कारण होता है कि आपकी मिठाइयों में वह स्वाद नहीं आ पाता है। अगर आप एकदम परफेक्ट और स्वादिष्ट मावा तैयार करना चाहती हैं तो एकदम आसान स्टेप्स को फॉलो कर खोया बना सकती हैं। चलिए ऐसे टिप्स, गलतियां, स्पेशल इंग्रीडिएंट और इसकी रेसिपी भी आपको हम इस आर्टिकल के जरिए बताएं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय राज्यों की इन मिठाइयों को क्या चखा है आपने?
अब खोया बनता सिर्फ प्लेन दूध से है, लेकिन अगर आप इसे और स्वादिष्ट बनाना चाहती हैं तो इसमें एक स्पेशल सामग्री डाल सकती हैं। यह स्पेशल सामग्री है फ्रेश मलाई। 1/2 कप फ्रेश मलाई दूध में डालकर खोया बनाएंगी तो यह क्रीमी और अच्छा बनेगा।
इसे भी पढ़ें: किसी भी मिठाई में डालेंगी ये चीजें तो बढ़ जाएगा स्वाद
अब आप मिठाइयों के लिए घर पर ही खोया तैयार कर सकती हैं। इसमें भले ही वक्त ज्यादा लगे, लेकिन आपका खोया बिना मिलावट वाला और फ्रेश रहेगा। अगर आपने कभी किसी अलग टेक्निक से खोया बनाया हो तो वो भी हमारे साथ शेयर करें।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, grocio and chandigarhayurvedcentre
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।