herzindagi
winter season food of rajasthan

सर्दियों में राजस्थान में जरूर बनाए जाते हैं ये पारंपरिक व्यंजन, घर पर आप भी करें ट्राई

सर्दियों का मौसम चल रहा है और घरों में गाजर के हलवा से लेकर मक्के की रोटी और सरसों के साग का मजा लिया जा रहा है, ऐसे में आज हम आपको इससे कुछ अलग राजस्थानी व्यंजनों के बारे में बताएंगे।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-28, 13:34 IST

भारत में खाने के शौकीन तो हर कोई है, तभी तो यहां हर एक राज्य में अलग-अलग तरह के खानपान और पकवान मशहूर है। सर्दियों का महीना चल रहा है ऐसे में घरों में कई तरह की पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया जा रहा है। सर्दियों में लोग आमतौर पर गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, गजक, गुड़ पट्टी समेत कई चीजों का मजा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके वीकेंड को खास बनाने के लिए स्वाद से भरपूर कुछ पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको सर्दियां खत्म होने से पहले एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

खजूर और नारियल के लड्डू

rajasthani traditional dish

खाने में बेहद लाजवाब खजूर और नारियल के लड्डू को बनाने के लिए खजूर को पीस लें और एक पैन में घी गरम करें। घी गर्म करने के बाद उसमें खजूर के पेस्ट, सूखे मेवे और नारियल के बुरादे को डालकर 10 मिनट तक मध्यम आंच पर सेक लें। मिश्रण ठंडा हो जाए तो लड्डू बनाकर कंटेनर में स्टोर करें और सर्दियों में स्वाद का मजा लें।

बाजरे की राब

एक पैन में घी डालकर बाजरे के आटे को भून लें, साथ में गोंद को भी सेंक लें। दोनों सिक जाए तो पानी डालकर पकने दे। राब में गुड़, चुटकी भर नमक, सूखे मेवे, सोंठ और अजवाइनडालकर अच्छे से पकाएं और गरमा गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: कटक में बेहद मशहूर है दही वड़ा आलू दम, इस लाजवाब डिश को आप भी करें ट्राई

स्टफ बाटी 

बाटी बनाने के लिए एक बर्तन में 4 कप गेहूं का आटा, अजवाइन, घी, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार और गर्म पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। स्टफिंग के लिए उबले आलू को मैश कर मटर मिलाएं साथ ही उसमें धनिया, काला नमक, मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, सौंफ, नींबू का रस डालकर मिक्स करें। आटे से गोल लोई लें और बीच में स्टफिंग भरकर बाटी बनाएं और धीमी आंच में सेंक लें। सेंकने के बाद बाटी तोड़कर घी डालें और गरमा गरम खाने के लिए सर्व करें।

बेसन के पकोड़े की खिचड़ी 

 famous food of rajasthan

बेसन के पकोड़े की खिचड़ी बनाने के लिए एक बर्तन में ½ कप बेसन, ½ छोटी चम्मच मिर्च पाउडर, एक चुटकी हल्दी पाउडर, ½ छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार, ½ छोटी चम्मच तेल, ¼ छोटी चम्मच अजवाइन और पानी डालकर फेंट लें और गर्म तेल में पकौड़ी बना लें। अब चावल में नमक और एक चम्मच तेल डालकर पका लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और जीरा, सरसों, लौंग, करी पत्ता, उबले हुए मटर , टमाटर और पकौड़ी डालकर मिक्स करें। अब मिश्रण में चीनी, हल्दी, गरम मसाला और चावल डालकर सभी को मिलाते हुए अच्छे से पकाएं और धनिया पत्ती से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: इस खट्टे-मीठे फल के बारे में नहीं जानते होंगे आप, खाने में होता है बेहद स्वादिष्ट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।